Advertisement

लव आज कल-2 में दिखेगा सारा और कार्तिक का रोमांस?

यद‍ि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी बड़े परदे पर देखने को मिलेगी.

सारा अली खान सारा अली खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म लव आज कल 2009 में रिलीज हुई थी. इसे आज के समय के वास्तविक प्यार को दिखाने के लिए जाना गया था. अब फिल्म लव आज कल का सीक्वल बनाने की चर्चा है.

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, इम्त‍ियाज अली की इस सुपरहिट फिल्म को आगे बढ़ाने की प्लानिंग है. लीड भूमिकाओं में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दिखेंगे. सारा जहां केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, वहीं कार्तिक आर्यन प्यार का पंचनामा जैसी फिल्मों के लिए के लिए मशहूर हैं.

Advertisement

करीना का ये सुनकर हो जाएगा नर्वस ब्रेकडाउन, सारा ने बताया

खबर है कि इम्त‍ियाज कार्तिक को साइन करने वाले हैं. वे सैफ वाली भूमिका में होंगे. वहीं दीपिका की भूमिका में सारा नजर आएंगी. फिलहाल ये प्रोजेक्ट कागजों पर है. हाल ही में कार्तिक ने लुका छिपी की शूटिंग पूरी की है. वे जल्द अन्य पटकथाएं पढ़ रहे हैं.

सारा की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. कुछ ही दिन रिलीज हुए इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के 2 गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement