Advertisement

शर्मिला टैगोर के साथ इवेंट में पहुंचीं सारा अली खान, दादी को बताया- सबसे सुंदर

सारा अभी अपनी अगली फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया. इस इवेंट में सारा अली खान का लुक बिल्कुल अलग था. रेड कार्पेट पर सारा अली खान अपनी बड़ी अम्मा और  लीजेंड्री बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ नजर आईं.

शर्मिला टैगोर और सारा अली खान शर्मिला टैगोर और सारा अली खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

केदारनाथ और सिम्बा में शानदार एक्टिंग के बाद अब सारा अली खान वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में नजर आएंगी. केदारनाथ में एक्टिंग के लिए सारा अली खान को डेब्यू ऑफ द ईयर- फीमेल के अवॉर्ड से नवाजा गया था. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. फिल्म की कहानी केदारनाथ त्रासदी पर थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.

Advertisement

हाल ही में उन्हें मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया. इस इवेंट में सारा अली खान का लुक बिल्कुल अलग था. रेड कार्पेट पर सारा अली खान अपनी बड़ी अम्मा और  लीजेंड्री बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ नजर आईं. यहां इवेंट में सारा ने अपनी दादी के साथ रेड कार्पेट पर चलने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया, मेरे लिए बड़ी अम्मा हमेशा से सुंदरता की प्रतीक रही हैं. उसके साथ किसी इवेंट में जाना मेरे लिए हमेशा स्पेशल होता है.

इस कार्यक्रम में सारा ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ था. सारा अली खान ने पुल्ड बैक, स्लीक वेट ट्रीसेस के साथ ब्लैक पाइंटी पंप्स पहने हुए थे. अपनी लुक को पूरा करने के लिए सारा ने स्मोकी आंखें, न्यूड लिप्स और डेवी मेक-अप लिया हुआ था. इसके साथ सारा ने ब्लैक नेल्स, ब्लैक रिंग और ब्लैक ईयरिंग पहनी हुई थी. वहीं सारा अली खान की दादी शर्मिला टैगोर ने व्हाइट कलर की शानदार साड़ी पहनी हुई थी.

Advertisement

सैफ ने क्या दी थी सारा को सलाह?

सैफ ने सारा को आर्ट पर फोकस करने को कहा था. साथ ही आमिर खान जैसे एक्टर्स को फॉलो करने को कहा था जो अपने खुद के नियम बना सकते हैं. सैफ ने बेटी के लिए कहा था कि वो जो भी समझौते करेंगी वो उसे परिभाषित करेंगे. सारा ने जिस तरह से कम समय में खास मुकाम और पॉपुलैरिटी हासिल की है, उससे लगता है कि स्टारकिड ने पिता की बातों को गंभीरता से लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement