Advertisement

क्या करीना कपूर-सैफ अली खान से भी बड़े स्टार बन गए हैं तैमूर? पढ़े सारा ने क्या कहा

Sara Ali Khan on brother Taimur popularity सारा अली खान ने छोटे भाई तैमूर के स्टारडम और पॉपुलैरिटी पर मजेदार जवाब दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके परिवार में आखिर कौन सबसे बड़ा स्टार है?

तैमूर अली खान-सारा अली खान (फोटो : इंस्टाग्राम) तैमूर अली खान-सारा अली खान (फोटो : इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. ऐसा लगता है जैसे उनका रुतबा किसी फिल्म स्टार की तरह है. 2 साल के तैमूर के नाम सोशल मीडिया पर कई फैन पेज इस बात का सबूत हैं. उनकी हर फोटो इंटरनेट पर वायरल होती है. बेटे की बढ़ती पॉपुलैरिटी और मीडिया अटेंशन पर सैफ-करीना अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. अब सारा अली खान ने छोटे भाई तैमूर की पॉपुलैरिटी पर मजेदार बयान दिया है.

Advertisement

फिल्मफेयर से एक बातचीत में जब सारा से पूछा गया क्या तैमूर उनकी फैमिली में सबसे बड़े स्टार हैं? जबाव में एक्ट्रेस ने कहा- ''हां. तैमूर का घर से बाहर निकलना खबर बन जाती है. जबकि हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.'' बता दें, पिछले साल सारा की तैमूर को राखी बांधते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. एक्ट्रेस तैमूर और करीना संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

इससे पहले मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सारा ने दोनों भाई इब्राहिम और तैमूर पर बात की थी. उन्होंने कहा था- ''दोनों शरारती और क्यूट हैं. उनकी शरारतें अलग अलग तरह की हैं. तैमूर अभी बच्चा है.'' सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें रक्षाबंधन में तैमूर से शगुन के तौर पर 51 रुपये मिले थे.

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई हैं. केदारनाथ से सारा ने डेब्यू किया था. इसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट दिखी थीं. उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा है. मूवी में उनकी और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. सारा की अदाकारी को देखते हुए उन्हें बॉर्न स्टार और फ्यूचर स्टार जैसे टैग मिल रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement