Advertisement

शादी करने के बाद भी पूरी लाइफ किसके साथ बिताना चाहती हैं सारा अली खान?

एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने बताया था कि वे अपनी मां अमृता सिंह के काफी करीब हैं. अब उन्होंने अपनी शादी के बाद का प्लान बताया है.

अमृता सिंह और सारा अली खान अमृता सिंह और सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

सारा अली खान ने केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें उनकी एक्टिंग की हर किसी ने सराहना की थी. उनकी दूसरी फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया था कि वे अपनी मां अमृता सिंह के काफी करीब हैं. अब सारा ने अपनी शादी के बाद का प्लान बताया है.

Advertisement

हाल ही में सारा ने Bazaar India मैगजीन को इंटरव्यू दिया था. बाजार इंडिया ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से सारा की तस्वीर की है. इसके कैप्शन में इंटरव्यू के दौरान सारा की बातों को कोट करते लिखा है, ''मेरा मां के साथ पूरी लाइफ रहने का इरादा है. मैं उनसे जब ये बात कहती हूं तो वह परेशान हो जाती है क्योंकि उनके पास मेरी शादी की पूरी योजना है. वे मेरे साथ भी आ सकती है. नहीं, इसमें क्या समस्या है? मैं उनके साथ बाहर घूमना पसंद करती हूं और जब मुझसे थोड़े दिन के लिए भी दूर हो जाती हैं मैं उन्हें बहुत याद करती हूं.''

बता दें कि सारा और कार्त‍िक के इश्क के चर्चे इन द‍िनों बॉलीवुड के गल‍ियारों में छाए हुए हैं. दोनों पब्ल‍िक के सामने तो कम नजर आते हैं लेकिन दोनों को चुपचाप मिलते कई बार देखा गया है. एक बार फिर दोनों को साथ में ईद के मौके पर देखा गया है. इस दौरान सारा और कार्त‍िक ने कपड़े से अपने चेहरे को छिपाए हुए नजर आए.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म में काम कर रही हैं. इसमें वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म लव आज कल का सीक्वल है. इसके अलावा सारा कुली नंबर 1 के रीमेक में नजर आएंगी. इसका निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार कुली नंबर 1 की शूटिंग बैंकॉक में होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement