Advertisement

शोएब ने दीपिका को किया कुबूल, देखें शादी के वीडियो और तस्वीरें

सूत्रों के अनुसार शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म भी बदला है. उन्होंने  इस्लाम कबूल किया है. शादी भी इस्लामिक रीति रिवाजों से हुई है. अब उनका नाम फैजा होगा. यही नाम शादी के कार्ड पर भी लिखा गया है.

शादी के दौरान दीप‍िका और शाेएब शादी के दौरान दीप‍िका और शाेएब
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

'ससुराल सिमर का' सीरियल में लीड रोल निभा चुकीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम के साथ शादी के बंधन में बंधीं.

सूत्रों के अनुसार शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म भी बदला है. उन्होंने  इस्लाम कबूल किया है. शादी भी इस्लामिक रीति रिवाजों से हुई है. अब उनका नाम फैजा होगा. यही नाम शादी के कार्ड पर भी लिखा गया है.

Advertisement

क्या शोएब इब्राहिम से शादी के लिए टीवी एक्ट्रेस ने कबूला इस्लाम?

गुरुवार को ये शादी यूपी के मौदाहा गांव में हुई, जहां शोएब का पैतृक घर है.  इस शादी के कुछ वीडियो इस कपल के फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इनमें दीपिका और शोएब शादी के दौरान नाचते नजर आ रहे हैं.

दीपिका और शोएब ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे की स्टाइल में प्री वेडिंग फोटोशूट कराया है. हाल ही में दीपिका अपनी मेहंदी सेरेमनी के दौरान ब्लैक कुर्ता और फ्लॉरल दुपट्टे में नजर आईं. शोएब इब्राहिम के साथ दीपिका के अफेयर की खबरें काफी समय से चर्चा में थी. बता दें कि छोटे पर्दे पर एंट्री करने से पहले ही दीपिका ने शादी कर ली थी, लेकिन यह शादी ज्यादा चल नहीं पाई और 2015 जनवरी में उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया.

Advertisement

ससुराल सिमर का छोड़ने के बाद दीपिका नच बलिए में अपने बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम के साथ नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी लव स्टोरी शेयर की थी. दोनों ससुराल सिमर का के सेट पर पहली बार मिले थे.  इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement