
सत्ते पे सत्ता के रीमेक में लीड एक्ट्रेस को लेकर डायरेक्टर फराह खान की तलाश जारी है. इस बीच खबर है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा, इन दोनों एक्ट्रेस में से किसी एक को लीड एक्ट्रेस के तौर पर लिया जा सकता है.
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक सत्ते पे सत्ता के रीमेक में लीड एक्ट्रेस के रोल में अनुष्का शर्मा या फिर प्रियंका चोपड़ा नजर आ सकती हैं. इससे पहले फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में कटरीना कैफ का नाम चर्चा में था. बाद में दीपिका पादुकोण को भी इस रोल में लिए जाने की खबर थी.
फिल्म में कृति सेनन का नाम भी लीड एक्ट्रेस के लिए चर्चा में रहा. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति फिल्म में सेकेंड लीड हीरोइन का रोल प्ले कर सकती हैं.
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के नजदीकी सूत्र ने कहा, "यह एक बड़ी फिल्म है, इसलिए हर कोई इस फिल्म में शामिल होना चाहता है जिसपर कल को खूब बातें हो. यह उनके (सेलेब्स के) ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने में भी मदद करता है. अभी बहुत सारी कास्टिंग बाकी है."
"फिल्म में आठ कपल्स हैं, और लीड हीरो डबल रोल में हैं. इसलिए सात एक्टर्स के लिए आठ एक्ट्रेसेज चाहिए. एक बार लीड एक्टर-एक्ट्रेस फाइनल हो जाएं, फिर आप दूसरे रोल्स के लिए पागलपंती देखेंगे."
बता दें कि रीमेक में लीड एक्टर के लिए ऋतिक रोशन का नाम फिलहाल चर्चा में है. वहीं सत्ते पे सत्ता ओरीजिनल की बात करें तो फिल्म में हेमा मालिनी ने मुख्य एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. फराह खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करेंगे.