Advertisement

56 इंच का जिगरा करप्शन पर वार, ये हैं सत्यमेव जयते के 10 दमदार डायलॉग

बॉलीवुड की एक्शन-ड्रामा फिल्म फिल्म 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 15 अगस्त को र‍िलीज होने वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं.

मनोज बाजपेयी-जॉन अब्राहम मनोज बाजपेयी-जॉन अब्राहम
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

बॉलीवुड की एक्शन-ड्रामा फिल्म फिल्म 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 15 अगस्त को र‍िलीज होने वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं. जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म के ट्रेलर में संवाद भी दमदार हैं. ये कहानी है करप्शन से लड़ते पुल‍िस वाले की, जो समाज को सही राह द‍िखाता है. आइए पढ़ते हैं फिल्म 10 दमदार डायलॉग...

Advertisement

1# जॉन अब्राहम - "सच में अच्छे दिन आ गए. लगभग 4200 धर्म हैं इस दुन‍िया में, और उनकी वजह से न जाने कितने लोग मरते हैं, मारते हैं. लेकिन तुम जैसों ने एक नए धर्म को जन्म द‍िया है करप्शन."

2# जॉन अब्राहम- "तुझे ऐसी मौत मारूंगा कि तू इस जन्म में जलेगा और दर्द अगले जन्म तक जलेगा."

3# मनोज वाजपेयी- "छोटी मछली बहुत पकड़ ली, अब मगरमच्छ को पकड़ने की बारी है."

4# मनोज वाजपेयी- "कानून को हाथ में लेने का हक स‍िर्फ कानून के हाथों को होता है."

5# मनोज वाजपेयी- "हम खाकी वर्दी वाले उसे खाक में मिलाएंगे, इस साले को छोड़ना नहीं है."

6# जॉन अब्राहम- "दो टके की जान लेने 9 मिली मीटर की गोली नहीं 56 इंच का जिगरा चाहिए."

7# जॉन अब्राहम- "एक शपथ आपने ली थी, एक मैंने ली है... जिन्हें खाकी पहनने का हक नहीं, उन्हें खाक में मिलाने की."

Advertisement

8# मनोज वाजपेयी - "सरकारी रिवाल्वर की गोली में आज भी बहुत दम है. टू बचेगा नहीं."

9# जॉन अब्राहम- "रोक कर द‍िखाओ. रोकूंगा भी और ठोकूंगा भी."

10# जॉन अब्राहम- "देखा कितना दम है एक औरत की मार का, अब दुनिया का कोई मर्द ताना नहीं मारेगा कि तूने चूड़‍ियां पहनी हैं क्या."

जॉन अब्राहम  ट्विटर अकाउंट पर फिल्म 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, मैं मारूंगा तो मर जाएगा, देश का हर बेईमान अब डर जाएगा. क्योंकि अब बेईमान पिटेगा, करप्शन मिटेगा.' इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं इसके डायलॉग भी बेहद दमदार हैं. फिल्म के जारी हुए पोस्टर में एक  टैगलाइन 'बेईमान पिटेगा करप्शन मिटेगा' है, जो साफ करता है कि यह फिल्म भ्रष्टाचार विरोधी है. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन कर रहे हैं मधु भोजवानी, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement