Advertisement

सत्यमेव जयते मेकिंग वीडियो: ऐसे शूट हुआ कार का दरवाजा उखाड़ने वाला सीन

वीडियो में देखिए कैसे हुई थी सत्यमेव जयते के एक्शन सीन्स की शूटिंग.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका ट्रेलर इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो चुका है. ट्रेलर को सिर्फ यूट्यूब पर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों की जुबां पर चढ़ चुके हैं. अब मेकर्स ने इस फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज कर दिया है. जिसमें दिखाया गया है कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए सीन्स की शूटिंग किस तरह हुई थी.

Advertisement

परमाणु हिट अब सत्यमेव जयते में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएंगे जॉन

इस वीडियो में उस सीन को भी दिखाया गया है जिसमें जॉन अब्राहम कार का दरवाजा उखाड़ देते हैं और टायर फाड़ देते हैं. मेकिंग वीडियो में बताया गया है कि ऐसा कम ही होता है कि जब किसी फिल्म की शूटिंग उसके पहले सीन से शुरू ही की जाती है. इस फिल्म में ऐसा किया गया है. 2 मिनट 2 सेकंड का यह मेकिंग वीडियो काफी दिलचस्प है और इसे अब तक तकरीबन 3 लाख बार देखा जा चुका है.

बात करें फिल्म सत्यमेव जयते की कास्ट और कहानी की तो इसमें जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेई, अमृता खानविल्कर, आएशा शर्मा और नोरा फतेही नजर आएंगी. मनोज फिल्म में डीसीपी शिवांश का किरदार निभा रहे हैं और जॉन अब्राहम वीर के किरदार में हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जो करप्शन से तंग आकर सिस्टम से लड़ने निकल पड़ता है वो भी गैरकानूनी रास्ते से.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement