Advertisement

रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा में रो पड़े सलमान, देखें तस्वीरें

निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा में सलमान खान फूट-फूट के रो पड़े.

सलमान खान सलमान खान
सिद्धार्थ हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

सलमान खान असल जिंदगी में जितने टफ दिखते हैं उतने वह हैं नहीं. यही वजह है कि सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा सलमान अपने आंसू रोक नहीं पाए.

सलमान खान रजत बड़जात्या के बहुत ही करीब थे. सलमान ने अपने करियर के शुरुआत में हिट फिल्में जैसे 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' राजश्री प्रोडक्शन के साथ ही की थी.

Advertisement

इन फिल्मों ने ही सलमान को 'प्रेम' नाम दिया था. बता दें कि सलमान ने राजश्री प्रोडक्शन के साथ 1999 में 'हम साथ-साथ हैं' के बाद करीब 16 साल बाद 2015 में 'प्रेम रतन धन पायो' की थी.

पूरा बी-टाउन रजत की अचानक हुई मौत से दुखी है. दरअसल रजत कैंसर से पीड़ित थे. सलमान के अलावा बोमन ईरानी, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, स्वप्निल जोशी और रिचा चड्ढा ने ट्विटर पर रजत की मौत पर शोक जताया है.

निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या का निधन 29 जुलाई को हुआ उस शाम सलमान ने ट्वीट कर शोक भी जताया था, लेकिन प्रार्थना सभा में जब सलमान पहुंचे तो सूरज को देख कर वो बहुत भावुक हो गए और अपने जज्बातों पर काबू ना कर सके.

सूरज बड़जात्या से सलमान की दोस्ती से तो सब वाकिफ हैं मगर सलमान रजत के भी बहुत करीबी थे. रजत बेहद हंसमुख और नेकदिल इंसान थे और राजश्री प्रोडक्शन के सीईओ भी थे.

Advertisement

सलमान खान, बड़जात्या परिवार को बहुत मानते हैं और उन्होंने पहले भी कहा है सूरज बड़जात्या की किसी भी फिल्म में वो काम करने के लिये हमेशा तैयार हैं क्योंकि उनका मानना है कि आज वो जो कुछ भी हैं उनकी सफलता में सूरज का बहुत बड़ा योगदान है. सूरज बड़जात्या के साथ उनके दुख की इस घड़ी में सलमान उनके साथ खड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement