
कभी आपसी अनबन के चलते सुर्खियों में छाए रहने वाले शाहरुख खान और सलमान खान अाज अपनी दोस्ती के लिए चर्चा में बने रहते हैं. दुश्मन से दोस्त बने शाहरुख और सलमान हाल ही में दुबई में एक इवेंट के लिए साथ में रिहर्सल करते हुए नजर आए.
शाहरुख और सलमान की 'टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवॉर्ड्स 2' (TOIFA)इवेंट के लिए एक साथ रिहर्सल करते हुए कई तस्वीरें सामने आईं हैं. शाहरुख खान के फैन क्लब की और से सोशल मीडिया पर स्टार्स की यह तस्वीरें जारी की गईं हैं. इस अवॉर्ड समारोह में शाहरुख और सलमान अपने हिट नबंर्स पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. इसके अलावा दोनों स्टार्स एक साथ स्टेज पर भी नजर आएंगे.
ना सिर्फ शाहरुख और सलमान के फैन्स बल्कि डांस कोरियोग्राफर शामक डाबर ने भी शाहरुख और सलमान की रिहर्सल के दौरान क्लिक की गई एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.
दोस्ती के बाद शाहरुख और सलमान नासिर्फ कई इवेंट्स पर साथ नजर आ रहे हैं बल्कि दोनों स्टार्स अब एक दूसरे की फिल्में भी जोरो शोरों से प्रमोट कर रहे हैं. खास बात यह है कि शाहरुख और सलमान दोनों की इस साल रिलीज होने जा रही फिल्में ईद पर ही रिलीज हो रही हैं. सलमान खान की अगली फिल्म 'सुल्तान' है और शाहरुख इस साल फिल्म 'रईस' में नजर आएंगे.