Advertisement

हमारी बहू सिल्क के कास्ट-क्रू की 1 साल से पेमेंट बकाया, दी सुसाइड की धमकी

शो के लीड एक्टर जान खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो से जुड़े कास्ट एंड क्रू के वीडियो शेयर कर निर्माताओं को बेपर्दा किया है. इन वीडियोज में शो से जुड़े स्पॉटबॉय, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस मैन, स्टाइलिस्ट, कैमरामैन, असिस्टेंट डायरेक्टर शामिल हैं.

हमारी बहू सिल्क का पोस्टर हमारी बहू सिल्क का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

पिछले साल जीटीवी पर 3 जून को लॉन्च हुआ शो हमारी बहू सिल्क अचानक ही 8 नवंबर को बंद कर दिया गया था. ये शो महज 6 महीने चला था. इस सीरियल में जान खान, चाहत पांडे, रीवा चौधरी, शौर्या सहगल, उर्वी सिंह लीड रोल में थे. लेकिन सबसे ज्यादा शॉकिंग ये है कि शो के कास्ट और क्रू की पेमेंट 1 साल से रुकी हुई है. अब तो प्रोड्यूसर्स ने कास्ट एंड क्रू का फोन उठाना भी बंद कर दिया है.

Advertisement

इसका खुलासा हाल ही में शो से जुड़े कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने किया है. शो के लीड एक्टर जान खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो से जुड़े कास्ट एंड क्रू के वीडियो शेयर कर निर्माताओं को बेपर्दा किया है. इन वीडियोज में शो से जुड़े स्पॉटबॉय, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस मैन, स्टाइलिस्ट, कैमरामैन, असिस्टेंट डायरेक्टर शामिल हैं. सभी ने साथ आकर प्रोड्यूसर्स से उनकी राशि उन्हें लौटाने को कहा है.

पाताल लोक के बाद नए प्रोजेक्ट की तैयारी में अनुष्का, सीरीज में दिखेंगी साक्षी तंवर

जान ने अपना वीडियो शेयर कर कहा- आपको पता चल गया होगा कि लोग कितनी मुसीबत का सामना कर रहे हैं. इन वीडियोज को वायरल करें. ये वक्त दुश्मन को भी देखने को ना मिले. प्रोड्यूसर्स सभी आर्टिस्ट, लेबर और टेक्नीशियन का पेमेंट क्लियर करें. ये बुरे वक्त में जो परेशानी आई वो सबके सिर से दूर हो जाए. वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने प्रोड्यूसर्स की डिटेल शेयर कर लिखा- हमें इंसाफ चाहिए. हमारी पेमेंट हमे दो. प्रोड्यूसर्स- ज्योति गुप्ता, देवयानी राले, सुधांशु त्रिपाठी, प्लीज हमारी बकाया राशि का भुगतान करें.

Advertisement

कसौटी फेम पूजा बनर्जी को याद आए पुराने दिन, शेयर की Unseen फोटोज

दूसरी एक आर्टिस्ट सुप्रिया प्रियदर्शनी ने शिकायत करते हुए कहा कि पहले जो हमें चेक मिला वो बाउंस हो गया. लॉकडाउन में हम काफी मुसीबत झेल रहे हैं. हमें जी में आता है कि हम कुछ कर ना बैठें. हमारी प्रोड्यूसर हमारी सुध लेने को तैयार नहीं है. एक्टर करण मनोचा ने भी निर्माताओं की शिकायत करते हुए कहा कि किसी भी कास्ट एंड क्रू को एक भी रुपया नहीं मिला है. उनकी सारी मेहनत बेकार गई है. शो को आए 1 साल हो चुका है. लेकिन अभी तक हमें पेमेंट नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement