Advertisement

अस्पताल में शबाना आजमी से मिले सतीश कौश‍िक, कहा- ICU में हैं, 48 घंटे तक निगरानी में रहेंगी

Shabana Azmi Accident: एक्टर सतीश कौश‍िक शबाना आजमी का हालचाल जानने अस्पताल गए थे. उन्होंने कहा कि शबाना अगले 48 घंटेतक डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

Shabana Azmi Accident: शबाना आजमी, सतीश कौश‍िक Shabana Azmi Accident: शबाना आजमी, सतीश कौश‍िक
aajtak.in
  • ,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस शबाना आजमी जख्मी हो गई थीं. हादसे की खबर सुनकर कई बॉलीवुड सेलेब्स उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. एक्टर सतीश कौश‍िक भी शबाना का हालचाल जानने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) पहुंचे. शबाना को देखने के बाद सतीश ने बताया कि उन्हें अगले 48 घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.

Advertisement

सतीश कौश‍िक ने कहा, 'शबाना अभी आईसीयू में हैं. मैं कल (रविवार) रात 10 बजे अस्पताल पहुंचा, लेकिन शबाना से बात नहीं हो पाई. उन्हें आंख के आसपास चोट आई है. अभी वे अगले 48 घंटे तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी. वे जल्द ही ठीक हो जाएंगी.'

एक्टर ने कहा- यूरोप नहीं है ये, धीरे चलाना सीखना होगा

एक्टर सतीश कौशिक ने हादसे पर बोलते हुए कहा, 'जावेद साब दूसरी कार में थे जो कि शबाना की कार के पीछे थी. घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें हादसे का पता लग गया होगा. यह बहुत जरूरी है कि हमें हाइवे पर धीमी गति से गाड़ी चलाना सीख लेना चाहिए. हम यूरोप में नहीं है ना ही हमारी गाड़‍ियां किसी रेस लायक बनाई गई हैं. मैं हमेशा अपने ड्राइवर को 70 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने को कहता हूं.'

Advertisement

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार शाम 6 बजे शबाना आजमी को अल्ट्रासोनोग्राफी के लिए भेजा गया था. उन्हें गर्दन के एरिया में चोट लगी है. बता दें शबाना को देखने तब्बू, अनिल कपूर आदि सेलेब्स भी केडीएच अस्पताल आए. फरहान अख्तर भी पिता जावेद अख्तर के साथ लगातार शबाना की तबीयत पर नजर रखे हुए हैं.

बता दें शनिवार शाम करीब 4.15 बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शबाना की कार एक ट्रक से जा टकराई. इस मामले में ट्रक ड्राइवर ने शबाना के ड्राइवर पर ही केस किया है. ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि शबाना का ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा था. उसने ट्रक को टक्कर मारी थी. उसकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement