Advertisement

न मेकअप, न कपड़े, जब CANNES में थीं शबाना तो सिर्फ काम के चर्चे

कान फिल्म फेस्टि‍वल 2017 में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज के लुक और फैशन काफी चर्चे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि 1976 में बॉलीवुड की फिल्मों CANNES में छाई हुई थीं...

डायरेक्टर श्याम बेनेगल के कान में शबाना आजमी डायरेक्टर श्याम बेनेगल के कान में शबाना आजमी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

70वां कान फिल्म फेस्टिवल बुधवार से शुरू हो गया है. इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की बेहतरीन फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है और रेड कारपेट पर दुनिया भर के खूबसूरत हसीनाएं अपना जलवा बिखेरती हैं.

लॉरियल पेरिस की ब्रांड अंबेसेडर ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण इस बार के कान में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. आपको बता दें कि 1976 में कान में हिस्सा लेने पहुंची शबाना आजमी का कहना है कि उस समय मेकअप और कपड़ों से काम कहीं काम के ज्यादा मायने रखता था.

Advertisement

पेरिस तक पहुंची रीमा दास की विलेज रॉकस्टार, Cannes Festival में हुआ चयन

कान में बॉलीवुड हीरोइंस के ग्लैमर, मेकअप ट्रेंड और लुक्स की चर्चा पर मशहूर अदाकारा शबाना आजमी ने अफसोस जताया है. शबाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कान की कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 1976 कान फेस्टिवल के ऑफिशल सिलेक्शन में थी निशांत और तब सादगी सबकुछ थी. उस समय फिल्में ज्यादा महत्व रखती थीं न कि कपड़े.

PHOTOS: Cannes 2017 में दिखा सोनम का ग्लैमरस लुक, पीच गाउन में आईं नजर

इस फोटो को शेयर करने के बाद शबाना आजमी ने एक और फोटो शेयर की. शबाना की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Cannes 2017: बार्बी के बाद बोल्ड लुक में दिखीं ऐश्वर्या, देखें PHOTOS

शबाना आजमी की शेयर की हुई फोटोज में उनके साथ मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और डायरेक्टर श्याम बेनेगल भी नजर आ रहे हैं। ये हस्तियां तब कान में अपनी फिल्म 'निशांत' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement