Advertisement

शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू, अस्पताल में एडमिट होने पर बोलीं- ये मेरे लिए ब्रेक जैसा

Shabana Azmi has been diagnosed with swine flu बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस के रुटीन चेकअप के दौरान हुआ.

शबाना आजमी (PHOTOS- Twitter) शबाना आजमी (PHOTOS- Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

Shabana Azmi has been diagnosed with swine flu बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस के रुटीन चेकअप के दौरान हुआ. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक शबाना, सर्दी होने के बाद अपने चेकअप के लिए गई थीं, वहीं उन्हें स्वाइन फ्लू होने की बात का पता चला. उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया है.

Advertisement

अस्पताल में एडमिट होने को लेकर शबाना आजमी ने कहा, "मुझे बहुत ही मुश्क‍िल से ही समय मिल पाता है. अस्पताल में एडमिट होना मेरे लिए ब्रेक लेने जैसा है. मैं अस्पताल में एडमिट हूं और मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है." शबाना आजमी मशहूर शायर कैफ़ी आजमी की बेटी हैं. उनके पति जावेद अख्तर जाने माने शायर हैं.

शबाना आजमी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे पर 'द ब्लैक प्रिंस' में साल 2017 में नजर आई थीं. इस फिल्म को पंजाबी, इंग्लिश और हिंदी तीन भाषाओं में र‍िलीज किया गया था. शबाना सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. बीते कई द‍िनों में शबाना अपने प‍िता कैफी आजमी से जड़े इवेंट में नजर आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement