Advertisement

शबाना-जावेद की शादी के 33 साल, फराह ने लिखा- हम बस 20 साल पीछे

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी और गीतकार व लेखक जावेद अख्तर की शादी के 33 साल पूरे हो गए. सालगिरह के मौके पर शनिवार को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दोनों को बधाई दी.

शबाना आजमी और जावेद अख्तर, ये फोटो शबाना ने ट्विटर पर पोस्ट की है. शबाना आजमी और जावेद अख्तर, ये फोटो शबाना ने ट्विटर पर पोस्ट की है.
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी और गीतकार व लेखक जावेद अख्तर की शादी के 33 साल पूरे हो गए. सालगिरह के मौके पर शनिवार को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दोनों को बधाई दी.

शबाना आजमी ने कहा कि वे अभी भी साथ में मुस्कुरा सकते हैं. शबाना ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, 'यह हमारी शादी की 33वीं सालगिरह है और हम अभी भी साथ में मुस्कुरा सकते हैं. कहीं न कहीं कुछ अच्छा हुआ..माशाल्लाह.' शबाना आजमी जावेद की दूसरी पत्नी हैं.

Advertisement

शबाना आजमी के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें

शबाना के इस ट्वीट पर श्रीदेवी बोनी कपूर, फराह खान, अपर्णा विष्ट यादव जैसी सेलिब्रिटीज ने रिप्लाई किया. ऋतिक रोशन ने भी फोटो पर रिप्लाई किया. रितिक ने तो दोनों से इस सफर के बारे में लिखने की भी मांग की. शबाना ने उनके रिप्लाई को फिर रीट्वीट किया. जावेद की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी. शबाना से उन्होंने 1984 में शादी की.

अंग्रेजी में थी शशि की आखिरी फिल्म, फेवरेट हीरोइन के साथ आए थे नजर

रिवर्स लव जिहाद के 13 साल पूरे

कोरियोग्राफर व फिल्मकार फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर भी अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं. शबाना और जावेद को बधाई देते हुए फराह ने लिखा, "हम (फराह और कुंदेर) बस आप से 20 साल पीछे हैं."

Advertisement

अपनी पत्नी को शुभकामना देते हुए कुंदर ने लिखा, "शादी की 13वीं सालगिरह..हमारे 'रिवर्स लव जिहाद' के 13 साल पूरे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement