Advertisement

शबाना बोलीं-'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के लिए बेटियों का जिंदा रहना जरूरी

तमाम बॉलीवुड सेलेब्र‍िटीज के बाद अब शबाना आजमी ने बेटियों के हक में आवाज उठाई है. उन्होंने एक इवेंट में कहा कि सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के प्रभावी बनने के लिए हमारी बेटियों का जिंदा रहना जरूरी है. शबाना ने यह विचार अनु और शशि रंजन द्वारा आयोजित 20वें बेटी एफएलओ ग्रेट अवार्ड्स-2018 में व्यक्त किए.

शबाना आजमी शबाना आजमी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

तमाम बॉलीवुड सेलेब्र‍िटीज के बाद अब शबाना आजमी ने बेटियों के हक में आवाज उठाई है. उन्होंने एक इवेंट में कहा कि सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के प्रभावी बनने के लिए हमारी बेटियों का जिंदा रहना जरूरी है. शबाना ने यह विचार अनु और शशि रंजन द्वारा आयोजित 20वें बेटी एफएलओ ग्रेट अवार्ड्स-2018 में व्यक्त किए.

कठुआ पर करीना ने लिखा, मैं शर्मिंदा हूं, ट्रोलर्स ने कहा- खुद पर करो शर्म

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी नृशंस हत्या करने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शबाना ने कहा, "हमारा देश एक ही समय में कई सदियों में रह रहा है। हम 18वीं, 19वी, 20वीं और 21वीं सदी में एक ही समय में रह रहे हैं और इसका अनुभव हम देश में महिलाओं के साथ हो रहे व्यवहार में कर रहे हैं."

अभिनेत्री ने कहा, "हमारी महिलाओं ने अपने संबंधित करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और नेतृत्वकर्ता बनी हैं, लेकिन दूसरी ओर हम ऐसी खबरें पढ़ते और देखते हैं, जिसे बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. हम सबको एकजुट होना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटनाएं नहीं हों."

कठुआ गैंगरेप पर भड़के सितारे, बोले- हिंदुस्तानी हूं, शर्मिंदा हूं 

Advertisement

उन्होंने कहा, "हम हमेशा कहते हैं 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और हमें इस बारे में काम करना चाहिए, लेकिन इसके लिए, सबसे पहले हमारी बेटियों का जिंदा रहना जरूरी है."

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक दुखद और दहलाने देने वाली घटना है. इस घटना के जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए. अगर हम समाज के रूप में एक आठ साल की बच्ची की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं हैं, तो फिर यह बेहद शर्मनाक बात है. इसमें इवेंट में जितेंद्र, अमित साध, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, गायक अनूप जलोटा और अमृता फडणवीस आद‍ि शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement