Advertisement

देवदास के 17 साल: पर्दे पर दिखा था शाहरुख खान-ऐश्वर्या-माधुरी का जादू

देवदास में शाहरुख खान ने देवदास का जबकि माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी और ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारो का दमदार रोल निभाया था.

शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

लगभग 2 दशक पहले संजय लीला भंसाली ने देवदास फिल्म के जरिए एक बेहतरीन ट्राएंगल लव स्टोरी को दर्शकों के सामने पेश किया था. फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास का जबकि माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी और ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारो का दमदार रोल निभाया था. इस फिल्म को भंसाली की आइकॉनिक फिल्मों में एक माना जाता है. 2002 में रिलीज फिल्म ने 17 साल पहले पूरे कर लिए हैं.

Advertisement

इस मौके पर भंसाली प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर देवदास फिल्म से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की प्यार भरी नोकझोंक दिख रही है. इसके कैप्शन में लिखा है, ''प्यार और तकदीर की एक अनंत प्रस्तुतिकरण. देवदास के 17 साल''

फिल्म की कहानी शरत चंद्र चटोपाध्याय की नॉवेल देवदास पर आधारित थी. फिल्म को लेकर भंसाली ने हर चीज पर बारीकी से काम किया था. फिल्म भव्य सेट, कॉस्ट्यूम्स, ड्रैमेटिक सीन और साउंडट्रैक पर बेहतरीन काम हुआ था. कमाई के मामले में देवदास उस साल की सबसे ज्यादा ग्रोसिंग वाली फिल्म साबित हुई थी.

देवदास में शाहरुख लंदन से लॉ की पढ़ाई कर बचपन के प्यार पारो से शादी करने के लिए भारत वापस लौटते हैं. इस बीच शाहरुख के घर वाले उन्हें पारो से शादी नहीं करने देते हैं तो वह नशे में डूब जाता है और खुद को बर्बाद करने लगता है. इसमें माधुरी ने तवायफ चंद्रमुखी का रोल प्ले किया था जो शाहरुख के प्यार में पड़ जाती है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो देवदास को उस समय सबसे महंगी फिल्म बताया जाता है. इसका बजट करीब 50 करोड़़ था. इसमें किरण खेर, जैकी श्रॉप और स्मिता जयकर ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement