Advertisement

करण की बुक लॉन्च पर पहुंचे शाहरुख, कहा-करण मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा

सोमवार को मुंबई में करण जौहर की बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' को लॉन्च कर दिया गया. लॉन्च के मौके पर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान भी मौजूद थीं.

शाहरुख खान और करण जौहर शाहरुख खान और करण जौहर
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

करण जौहर की बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' आज मुंबई में लॉन्च हो गई. बुक लॉन्च पर करण जौहर के सबसे करीबी दोस्त शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान भी मौजूद थे.

करीना ने पैसों के लिए मुझसे की थी लड़ाई: करण जौहर


शाहरुख ने ही करण की किताब को लॉन्च किया. शाहरुख ने इस मौके पर कहा, 'करण बहुत ही अच्छे इंसान हैं और वो मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं.' किताब के टाइटल के बारे में शाहरुख ने कहा, 'किताब का नाम 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' क्यों है? इसका नाम 'द गुड ब्वॉय' भी हो सकता है. करण के पेरेंट्स को यही नाम ज्यादा पसंद होता. इसका नाम 'द इनटेलिजेंट ब्वॉय' भी हो सकता है. मैं ऐसा उनके विकिपीडिया ज्ञान के आधार पर नहीं कह रहा हूं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि करण को लोगों की पहचान है. मेरे साथ दोस्ती रखना बहुत कठिन है, इसलिए मैं कह सकता हूं कि करण एक कुशल वक्ता हैं.' शाहरुख ने आगे कहा कि 'मेरी जिंदगी में मैंने जितने अच्छे लोगों को देखा है उनमें से करण एक हैं.'

Advertisement

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

इस मौके पर करण ने भी शाहरुख की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'शाहरुख और मेरा प्यार बहुत गहरा है. उनके लिए मेरा प्यार बहुत बढ़ गया है. उनका घर मुझे अपना घर लगता है. मेरे पापा की वजह से हमारा रिश्ता कायम हुआ है.'

अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किया खुलासा

करण ने काजोल से अपने रिश्ते के सवाल पर कहा, 'काजोल के बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है. हमारी दोस्ती 25 सालों की थी. लेकिन कभी-कभी चेप्टर खत्म हो जाते हैं, किताब खत्म हो जाती है और रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement