Advertisement

द लायन किंग से पहले इस हॉलीवुड फिल्म के लिए बेटे संग डबिंग कर चुके हैं शाहरुख खान

द लायन किंग हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी. बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान फिल्म में मुफासा और सिम्बा के किरदारों के लिए डबिंग करेंगे.

आर्यन और अबराम के साथ शाहरुख खान. आर्यन और अबराम के साथ शाहरुख खान.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

हम सभी बहुत जल्द हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग के साथ अपने बचपन की यादों को ताजा करने वाले हैं. पिछले महीने अलादीन के रिलीज होने के बाद अब डिजनी जल्द ही लाइव एक्शन फिल्म द लायन किंग को रिलीज करने वाला है. ये फिल्म 1994 में आई एनिमेटेड फिल्म द लायन किंग का लाइव एक्शन रीमेक है और ये कुछ ही हफ्तों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement

फिल्म जंगल बुक के डायरेक्टर और मार्वल की सुपरहीरो फिल्म आयरन मैन के एक्टर जॉन फाव्रो ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. द लायन किंग के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर देखने के बाद अब डिजनी भारतीय फैंस को एक खास तोहफा दे रहा है. हाल ही में इस बात का ऐलान किया गया था कि द लायन किंग हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी. अब खबर है कि बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान फिल्म में मुफासा और सिम्बा के किरदारों के लिए डबिंग करेंगे.

शाहरुख और आर्यन ने इस बात का हिंट भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच वाले दिन भी दिया था, जब उन्होंने भारतीय जर्सी पहनकर एक तस्वीर पोस्ट की जिसके पीछे मुफासा और सिम्बा के नाम लिखे थे. बाद में फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने इस बात की पुष्टि की कि ये बाप-बेटे की जोड़ी फिल्म द लायन किंग में अपनी आवाज देने वाली है.

Advertisement

वैसे ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख और आर्यन किसी फिल्म के लिए अपनी आवाज दे रहे हैं. साल 2004 में शाहरुख और आर्यन ने मिलकर हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म द इनक्रेडिबल्स में अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख ने मिस्टर इनक्रेडिबल और आर्यन ने उनके बेटे डैश को अपनी आवाज दी थी. इतना ही नहीं साल 2003 में आई करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी शाहरुख और आर्यन ने काम किया था. इस फिल्म में आर्यन ने शाहरुख के बचपन का किरदार निभाया था.

द लायन किंग के बारे में शाहरुख ने कहा, "द लायन किंग ऐसी फिल्म है जो मेरे पूरे परिवार को बेहद पसंद है और हमारी दिलों में खास जगह रखती है. एक पिता के रूप में मैं मुफासा से अपने आप को जोड़ सकता हूं क्योंकि जैसा रिश्ता मुफासा का उनके बेटे सिम्बा से है वैसे ही मेरा मेरे बेटे से है."

शाहरुख ने कहा, "द लायन किंग की लीगेसी टाइमलेस है और अपने बेटे आर्यन के साथ इस आइकॉनिक फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए और ज्यादा स्पेशल है. हमें इस बात की खुशी भी है कि अबराम इस फिल्म को देखेगा."

बता दें कि फिल्म द लायन किंग भारत में 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगी.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement