Advertisement

First Look: शाहरुख-अनुष्का स्टारर जब हैरी मेट सेजल का पहला पोस्टर रिलीज

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं.

जब हैरी मेट सेजल का पहला पोस्टर जब हैरी मेट सेजल का पहला पोस्टर
शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं. कई दिनों से दोनों फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म लोकेशन से दोनों की तस्वीरें भी सामने आती रही हैं

फिल्म के टाइटल को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. पहले खबरें आई थी कि फिल्म का नाम 'द रिंग', 'रहनुमा' या 'रोला' रखा जाएगा लेकिन फिल्म के मेकर्स ने सोचा कि 'जब हैरी मेट सेजल' नाम ही फिल्म के लिए ठीक होगा.

Advertisement

शाहरुख-अनुष्का पंजाब में कर रहे हैं शूटिंग, देखें PHOTOS

फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है. फिल्म में शाहरुख को सब हैरी कहकर पुकारते हैं. फिल्म में अनुष्का बबली गुजराती लड़की सेजल के किरदार में हैं. जब सेजल यूरोप में ट्रिप पर रहती हैं तब उनकी मुलाकात हरविंदर से होती है. फिर दोनों कैसे प्यार में पड़ते हैं- यही फिल्म की कहानी है. इसके पहले शाहरुख और अनुष्का 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement