Advertisement

मेकअप मैन की बहन की शादी में पहुंचे शाहरुख खान ने दूल्हा दुल्हन को लगाया गले, चर्चा में वीडियो

एक्टर शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो एक शादी का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान अपने मेकअप मैन की बहन की शादी अटेंड करने पहुंचे. 

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

एक्टर शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो एक शादी के दौरान का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान अपने मेकअप मैन की बहन की शादी अटेंड करने पहुंचे. वायरल वीडियो में शाहरुख ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं. शादी में पहुंचकर एक्टर ने दूल्हा-दुल्हन को गले भी लगाया और शादी की शुभकामनाएं दी. इंटरनेट पर शाहरुख का ये वीडियो छाया हुआ है.

Advertisement

वीडियो में शाहरुख की फैन फॉलोइंग साफ देखने को मिल रही है. जैसे शाहरुख स्टेज पर पहुंचते हैं सभी लोग खड़े हो जाते हैं और हूटिंग करने लगते हैं और उनसे मिलने के लिए बैचेन दिखे. ये वीडियो शाहरुख के एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो पर एक फैन ने लिखा- “He is the real king!”तो वहीं एक यूजर ने लिखा- सादगी का लेवल 100 है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी थीं. फिल्म को लेकर काफी अच्छा खासा बज बना रहा लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई. 

शाहरुख ने हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को अपने फिल्मी करियर में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement