Advertisement

नेटफ्लिक्स के इस शो में नजर आएंगे शाहरुख खान, सामने आया ट्रेलर

शाहरुख खान भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फेवरेट हैं. शाहरुख खान हॉलीवुड होस्ट डेविड लेटरमैन के शो माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन के नए सीजन में नजर आएंगे. अब लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान के एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

शाहरुख  खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

शाहरुख खान भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फेवरेट हैं. देश-विदेश के लोग शाहरुख खान और उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं. बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहलाने वाले शाहरुख खान हॉलीवुड सेलेब डेविड लेटरमैन के शो में शिरकत करने वाले थे, जिसकी खबर काफी समय से आ रही थी. इस साल ईद पर डेविड ने भारत आकर शाहरुख के घर अपने शो के लिए शूटिंग भी की थी.

Advertisement

अब लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान के एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जी हां, शाहरुख खान हॉलीवुड होस्ट डेविड लेटरमैन के शो माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन के नए सीजन में नजर आएंगे. एपिसोड के ट्रेलर में डेविड को शाहरुख के बारे में बात करते हुए देखेंगे. डेविड, शाहरुख को दुनिया का सबसे पॉपुलर मूवी स्टार बता रहे हैं. शो की BTS स्टोरी में डेविड ने दिखाया कि कैसे शाहरुख को स्टेज पर बुलाने के बाद जनता खुशी से पागल हो गई थी. डेविड उन्हें देखकर कहते हैं, 'ये अभी तक कि शायद सबसे बड़ी स्टैंडिंग ओवेशन जो मेरे शो पर हुई है.'

यहां देखें ट्रेलर...

इसके अलावा आप ट्रेलर में डेविड लेटरमैन को शाहरुख खान के घर में खाना पकाते, ईद के समय लोगों को टेरेस से विश करते और शाहरुख खान को डेविड के बारे में बात करते और बाइक चलाते देख सकते हैं. इस ही साल जून के महीने में डेविड, शाहरुख खान के मुंबई वाले घर मन्नत में शूटिंग के लिए आए थे. डेविड ने शाहरुख की पॉपुलैरिटी और फैंस का उन्हें लेकर दीवानापन अपनी आंखों से देखा था.

Advertisement

बता दें कि डेविड लेटरमैन के शो माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन पर यूएस के राष्ट्रपति बराक ओबामा, नोबेल पुरस्कार विजेता, मलाला यूसुफजई हॉलीवुड सेलेब्स जैसे जॉर्ज क्लूनी, एलेन डीजेनेरस संग कई बड़े सेलिब्रिटी शिरकत कर चुके हैं. शाहरुख खान स्टारर इस शो का एपिसोड 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement