Advertisement

शाहरुख खान को नहीं देना होगा 10 करोड़ का इनकम टैक्स, विभाग के खिलाफ जीता केस

शाहरुख खान ने इनकम टैक्स विभाग केखिलाफ केस जीते हैं. इसी के साथ वह 10 करोड़ का टैक्स देने से बच गए हैं... 

शाहरुख खान शाहरुख खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

शाहरुख खान के खिलाफ आयकर विभाग ने पिछले साल 2 केस फाइल किए थे. ये दोनों ही केस बॉलीवुड के सुपरस्टार ने जीत लिए हैं. इसी के साथ अब शाहरुख खान को 10 करोड़ रुपये का टैक्स नहीं भरना होगा. रईस के एक्टर को यह राहत ITAT की ओर से मिली है.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: महिला फैन्स नाखून मार देती हैं, बीवी को कहां तक समझाऊं: शाहरुख
क्या है मामला
डिपार्टमेंट ने शाहरुख को पिछले साल एक नोटिस भेजा था जिसमें कहा गया था कि वह पूरा टैक्स नहीं भर रहे हैं. साथ ही उनसे विदेश में उनकी प्रॉपर्टी का ब्यौरा भी मांगा गया था.

Advertisement

Conclave17 में बोले करण जौहर- मैं शाहरुख से शादी कर सकता हूं

अब शाहरुख खान को राहत देते हुए उनसे टैक्स में 10 करोड़ कम भरने को कहा गया है. मामला 2007 का है जब शाहरुख ने स्टार प्लस का कौन बनेगा करोड़पति सीजन 3 होस्ट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement