Advertisement

बेटी सुहाना की बिकनी वाली तस्वीर पर शाहरुख ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

कुछ महीने पहले शाहरुख की बेटी सुहाना ने इंस्टाग्राम पर टू-पीस बिकनी पहने एक तस्वीर शेयर की थी. महीनों बाद ही सही आखिरकार शाहरुख ने उस फोटो पर चुप्पी तोड़ते हुए कुछ ऐसा कहा जिसे आपको जानना ही चाहिए..

बेटी सुहाना संग शाहरुख बेटी सुहाना संग शाहरुख
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 02 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने आखिरकार अपनी बेटी सुहाना की बिकनी वाली तस्वीर पर चुप्पी तोड़ते हुए कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे सबके मुंह बंद हो गए.

दरअसल कुछ समय पहले सुहाना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें वह टू-पीस बिकनी में नजर आ रही थीं. उनके साथ छोटे भाई अबराम भी थे. सुहाना की बिकनी की यह फोटो काफी चर्चा का विषय बन गई.

Advertisement

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जब शाहरुख से इस बारे में सवाल किया गया तो किंग खान ने कुछ इस तरह जवाब दिया, 'सुहाना समुद्र के किनारे अपने भाई के साथ बिकनी में थी. और मीडिया के लिए बेटी की बिकनी की तस्वीर हेडलाइन बन गई. क्या ये घटिया नहीं हैं? मेरी बेटी 16 साल की है और वो इस बात को लेकर काफी ऑक्वर्ड फील करने लगी. ये मेरा स्टारडम है कि इतनी छोटी सी बात को इतना बढ़ा दिया गया. यही किसी और की न्यूड तस्वीर से भी आपको कोई परेशानी न होती. लेकिन जो कि वो मेरी बेटी है इसलिए इस बात पर इतना बवाल किया गया.

वैसे शाहरुख का ये जवाब वाकई लोगों के मुंह पर ताला लगाने वाला है. क्योंकि ये बात सब जानते हैं कि बॉलीवुड में सुहाना हो, अबराम या फिर आर्यन किंग खान के तीनों ही बच्चे काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे में उनकी छोटी-छोटी चीज भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर होने लगती है. और इसलिए इस तरह की चीजों का मजाक बनाना या उसपर बवाल करना वाकई काफी अजीब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement