Advertisement

शाहरुख ने बच्चों के साथ कुछ ऐसे उठाया छुट्टी का लुत्फ

शाहरुख खान हमेशा से ही फैमली मैन रहे हैं. चाहे कितना ही काम हो, अपने बच्चों के लिए फुर्सरत के पल खोज ही लेते हैं.

अपने बच्चों संग शाहरुख खान अपने बच्चों संग शाहरुख खान
BHASHA/दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान ने आखिरकार अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालकर कुछ समय अपने बच्चों के साथ बिताया. शाहरुख इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'फैन' के प्रमोशन और राहुल ढोलकिया की 'रईस' की शूटिंग में मसरूफ हैं.

शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, 'कई दिनों बाद अपने घर पर अपने बच्चों के साथ हूं. सिर्फ टीवी देख रहा हूं. गाने सुन रहा हूं और बातें कर रहा हूं. सर्वश्रेष्ठ छुट्टी, जिसकी काफी जरूरत थी.'

Advertisement

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'फैन' में शाहरुख ने दो भूमिकाएं निभाई हैं. एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना की और दूसरी उसके सबसे बड़े फैन गौरव की. शाहरुख को फिल्म में उनके शानदार अभिनय के लिए काफी सराहना मिल रही है.

शाहरुख की आने वाली फिल्म राहुल ढोलकिया की 'रईस' है. फिल्म 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है. यह शराब तस्कर रईस खान (शाहरूख खान) की कहानी है, जिसके कारोबार को एक पुलिस अधिकारी चौपट कर देता है. पुलिस अधिकारी की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. फिल्म में पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भी नजर आएंगी. फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और गौरी खान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement