Advertisement

जब शाहरुख खान को घटिया लगी थी अपनी एक्टिंग, खुद को समझते थे Ugly

शाहरुख खान ने कहा, मुझे आज भी यकीन नहीं होता है. मैं खुद को कभी भी एक स्टार की तरह नहीं देखता हूं, कभी कभी मुझे किसी स्टार जैसा बर्ताव करना पड़ता है जो कि बहुत दिलचस्प चीज नहीं है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

टीवी धारावाहिकों में काम करने वाले एक एक्टर से लेकर बॉलीवुड का बादशाह बनने तक का शाहरुख खान का सफर काफी लंबा है. इस दौरान उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे लेकिन हर मुश्किल के साथ उन्होंने खुद को तराश कर पहले से ज्यादा बेहतर बना लिया. फिल्म दीवाना ने उन्हें एक अलग पहचान दी और बाद में उनकी मैं हूं ना, ओम शांति ओम, कुछ कुछ होता है जैसी तमाम फिल्में रिलीज हुईं. शाहरुख का मानना है कि उनकी जिंदगी में ये सब किसी सपने की तरह घटा.

Advertisement

हाल ही में एक इवेंट में बातचीत के दौरान शाहरुख ने कुछ चीजों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "मैं शो ऑफ नहीं करना चाहता लेकिन मैं वाकई किसी सपने की तरह सच हुआ हूं. मैं एक लोअर मिडिल क्लास का लड़का हूं, एक अनाथ, जो सपनों के शहर में आता है, फिल्म स्टार बनता है और पूरी दुनिया उस पर प्यार बरसाने लगती है. ऐसा सिर्फ सपनों में होता है. मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था. मैंने खुद को कभी भी स्टार की तरह नहीं देखा."

शाहरुख ने कहा, "मुझे आज भी यकीन नहीं होता है. मैं खुद को कभी भी एक स्टार की तरह नहीं देखता हूं, कभी कभी मुझे किसी स्टार जैसा बर्ताव करना पड़ता है जो कि बहुत दिलचस्प चीज नहीं है. लेकिन क्या करें, यही मेरा पेशा है." शाहरुख ने बातों-बातों में ये भी बताया कि उन्हें शुरू में लगता था कि वह बहुत बुरे दिखते हैं. उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली दफा खुद को स्क्रीन पर देखा... ये निगेटिव्स के लिए था. तब यही चलता था."

Advertisement

'लगा कि कमजोर एक्टिंग कर रहा हूं'

उन्होंने कहा, "आपको सीन्स शूट करने होते थे और उसके बाद आप निगेटिव्स देखते थे. तो मैं आरके स्टूडियो में 'राजू बन गया जेंटलमैन' के निगेटिव्स देख रहा था. मुझे लगा कि मैं बहुत बदसूरत हूं. मेरे बाल बहुत खराब लग रहे थे. मैं नाना पाटेकर, अमृता सिंह और जूही चावला जैसे कलाकारों के आगे बहुत घटिया एक्टिंग कर रहा था." वर्क फ्रंट पर शाहरुख अभी कैमरे से दूरी बनाए हुए हैं. लगातार तीन फिल्में फ्लॉप होने के बाद अभी वह खुद को थोड़ा वक्त देना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement