Advertisement

टीवी पर होगी शाहरुख खान की वापसी, सुनेंगे-सुलझाएंगे समस्याएं

शाहरुख खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. और अपने नए शो के लिए वह शूटिंग शुरू भी कर चुके हैं...

शाहरुख खान शाहरुख खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

शाहरुख खान जल्दी ही आपको छोटे पर्दे पर दोबारा नजर आएंगे. और इस बार वह किसी शो में फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं, बल्क‍ि अपना ही शो लेकर आ रहे हैं.

हालांकि शो की लॉन्च डेट अभी तय नहीं हुई लेकिन शाहरुख खान इसकी शूटिंग शुरू कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस शो का कॉन्सेप्ट एक पॉपुलर वीडियो सीरीज से लिया गया है.

Advertisement

इन तस्वीरों में देेखें कैसा है शाहरुख खान का घर

क्या है शाहरुख के शो का कॉन्सेप्ट
डीएनए की एक खबर के मुताबिक, शाहरुख का शो वीडियो सीरीज TEDTalks पर आधारित है जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लोग जिंदगी से जुड़ी समस्याओं को सामने रखते हैं. वीडियो सीरीज में कई फील्ड्स के लोग बतौर स्पीकर आकर अपना विजन शेयर करते हैं.

जब 'रईस' ने की रेल यात्रा

बता दें कि TED की फुल फॉर्म Technology, Entertainment और Design है और शो का आधार भी यही तीन चीजें हैं. इसकी शुरुआत एक कॉन्फ्रेंस के तौर पर 1984 से हुई थी.

शाहरुख और अबराम से इस वीडियो से ज्यादा कुछ भी क्यूट नहीं है...

जिंदगी से जुड़ा हर मुद्दा उठेगा
TEDTalks के बारे में शाहरुख ने बताया कि वह इस शो के लिए शूटिंग शुरू कर चुके हैं. उनको बताया गया है कि ऐसा कॉन्सेप्ट पर टीवी पर अभी तक आया नहीं है और इसलिए प्रोडक्शन टीम इस पर उत्साह के साथ काम कर रही है.

Advertisement

शाहरुख खान के बारे में जानें ये 10 खास बातें

शो को लेकर शाहरुख ने जानकारी दी है कि यहां हर प्लेटफॉर्म के समाज में बदलाव लाने वाली कहानियां साझा होंगी. इसमें सेहत, एजुकेशन, महिला सशक्त‍िकरण, गंभीर बीमारियां, एंवॉयरमेंट जैसे मुद्दे शामिल रहेंगे. हालांकि एक एपिसोड की शूटिंग के बाद टीम पहले इसका रिव्यू करेगी. शाहरुख का कहना है कि गंभीर मुद्दा होने की वजह से इस पर दिल से काम करने की जरूरत है.

'दंगल' की कमाई से आगे निकली शाहरुख खान की 'रईस'

TEDTalks को लेकर शाहरुख ने कहा- इस शो को देखने से नॉलेज बढ़ती है और यही वजह है कि मैं इसे इतना पसंद करता हूं. मैं इस शो पर बतौर स्पीकर भी जाना चाहूंगा और इस बात से भी उत्साहित हूं कि भारत में इसके लॉन्च के लिए टीम ने मुझे चुना है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement