Advertisement

इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे शाहरुख खान, कहा- काफी खुश हूं

मेलबर्न में 10वां भारतीय फिल्म महोत्सव शुरू हो रहा है. इस फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्ट शाहरुख खान शामिल होंगे. उन्होंने भारतीय सिनेमा में योगदान देने के लिए सम्मानित किया था. इस बार फेस्टिवल की थीम साहस रखी गई है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

मेलबर्न में 10वां भारतीय फिल्म महोत्सव शुरू हो रहा है. इस फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्ट शाहरुख खान शामिल होंगे. उन्होंने भारतीय सिनेमा में योगदान देने के लिए सम्मानित किया था. इस बार फेस्टिवल की थीम साहस रखी गई है. शाहरुख खान 8 अगस्त को इस फेस्टिवल की ऑफिशियल शुरुआत करेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा, ''विक्टोरियन सरकार और मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल की तरह से मिले इस इंविटेशन को स्वीकार कर मैं खुद को काफी खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

Advertisement

''हमारी इतनी बड़ी और विविधता वाली इंडस्ट्री का जश्न जोश और उत्साह के साथ मनाए जाने योग्य है और यही तो फेस्टिवल का मतलब है. मैं इस फेस्टिवल के थीम साहस को लेकर बहुत खुश हूं. साहस एक ऐसी भावना है जो समाज में बदलाव लाने का काम करती है. मेलबर्न में चक दे इंडिया फिल्म की शूटिंग की बहुत अच्छी यादें अब तक मेरे दिल में बसी हैं.''

बता दें कि इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर्स इस फेस्टिवल का हिस्सा बन चुके हैं. इसमें रानी मुखर्जी, विद्या बालन, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋषि कपूर जैसे सितारे शामिल हैं. इस फेस्टिवल का आयोजन 8 अगस्त से 17 अगस्त तक रखा गया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान पिछली बार जीरो फिल्म में नजर आए थे. इसमें उन्होंने एक बौने आदमी का किरदार निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसे डायरेक्टर आनंद एल राय ने निर्देशित किया था. इस फिल्म के बाद शाहरुख ने अभी तक अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement