Advertisement

शाहरुख ने भंसाली की दो फिल्मों को कहा- ना, ये है वजह

साल 2000 में देवदास फिल्म में संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान ने काम किया था. इसके बाद इस जोड़ी को फैंस  साथ काम करते देखना चाहते हैं.

शाहरुख खान- संज‍य लीला भंसाली शाहरुख खान- संज‍य लीला भंसाली
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

साल 2000 में देवदास फिल्म में संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान ने काम किया था. इसके बाद इस जोड़ी को फैंस साथ काम करते देखना चाहते हैं. लेकिन ये इंतजार काफी लंबा हो सकता है क्योंकि खबरों की माने तो शाहरुख ने भंसाली की दो फिल्मों के ऑफर को मना कर दिया है.

पद्मावत को नापसंद करने वालों से संजय लीला भंसाली ने कहा- Sorry

Advertisement

बीते साल संजय लीला भंसाली और शाहरुख ने कई मीटिंग की. लेकिन शाहरुख ने हर बार उन्हें बड़ी शालीनता के साथ मना कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान को हाल ही में आई फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार ऑफर किया गया था. इस किरदार को लेकर होने वाले वि‍वादों का अंदाजा लगाकर शाहरुख खान ने इस किरदार को निभाने से साफ मना कर दिया. किंग खान को रतन सिंह का किरदार भी ऑफर किया गया था लेकिन उसे भी शाहरुख ने मना कर दिया.

दुनियाभर में चला पद्मावत का जादू, कलेक्शन 500 करोड़ के पार

हालांकि, फिल्में न करने के बावजूद इन दोनों में किसी तरह की कोई खटास नहीं है और दोनों अच्छे दोस्त हैं. बता दें इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी.फिल्म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाते नजर आएंगे. आनंद एल. राय निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर आना अभी बाकी है. शाहरुख खान की 2018 में रिलीज होने जा रही यह पहली फिल्म होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement