Advertisement

गौरी की तस्वीर देख रोमांट‍िक हुए शाहरुख खान, बोले ये 'टाइमलेस'

गौरी की तस्वीर देख शाहरुख खान ने किया स्पेशल कमेंट, सोशल मीड‍िया पर फैंस ने किया लाइक.

गौरी-शाहरुख खान गौरी-शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

शाहरुख खान और गौरी ने प‍िछले द‍िनों ईशा अंबानी की शादी में एक साथ बॉलीवुड गानों पर परफॉर्म किया था. दोनों के डांस वीड‍ियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस इवेंट की एक तस्वीर गौरी ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट की और ल‍िखा, सालों बाद स्टेज पर...

इस पोस्ट को देखकर शाहरुख खान ने स्पेशल कमेंट करते हुए ल‍िखा, तुम टाइमलेस हो.

Advertisement

शाहरुख खान और गौरी की जोड़ी फैंस के बीच काफी मशहूर है. सालों बाद इस कपल ने उद्योगपत‍ि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दी. सबसे ज्यादा हैरान लोग तब हुए जब गौरी भी स्टेज पर शाहरुख के साथ डांस करती नजर आईं. दोनों ने रणवीर-दीप‍िका के गाने द‍िल्ली वाली गर्लफ्रेंड पर डांस किया.

शाहरुख खान के फिल्म प्रोजेक्ट की बात करें तो इन द‍िनों किंग खान की फिल्म जीरो र‍िलीज होने वाली है. 21 द‍िसंबर को स‍िनेमाघर में आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जीरो की टीम ब‍िजी है. शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में कटरीना और अनुष्का शर्मा नजर आंएगे. दोनों एक्ट्रेस फिल्म का प्रमोशन करने इंड‍ियाज गॉट टैलेंट में करने पहुंचीं थीं. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान ब‍िग बॉस के घर सलमान खान के साथ जीरो फिल्म को प्रमोट करते नजर आए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement