Advertisement

शाहरुख खान की बेटी सुहाना को मिला न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में दाखिला

किसी भी माता-पिता के लिए उसके बच्चे का बड़े होकर अपने सपने को पूरा करना बड़ी बात होती है. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के लिए भी वो पल आ गया है. शाहरुख की बेटी सुहाना खान का दाखिला दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीज में से एक न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में हो गया है.

बेटी सुहाना खान के साथ शाहरुख और गौरी. बेटी सुहाना खान के साथ शाहरुख और गौरी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

किसी भी माता-पिता के लिए उसके बच्चे का बड़े होकर अपने सपने को पूरा करना बड़ी बात होती है. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के लिए भी वो पल आ गया है. शाहरुख की बेटी सुहाना खान का दाखिला दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीज में से एक न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में हुआ है.

जून में शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी और छोटा बेटा अबराम, सुहाना के इंग्लैंड के ससेक्स में स्थित आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएट होने की खुशी में यूके गए थे. शाहरुख खान ने सुहाना की ग्रेजुएशन सेरेमनी से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जहां सुहाना को उनके ड्रामा सोसाइटी में भाग लेने के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा था.

Advertisement

अब सुहाना के ग्रेजुएट होने के 2 महीने बाद, वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्म की पढ़ाई करने के लिए चली गई हैं. सुहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट टी-शर्ट और स्नीकर्स पहने सुहाना नए कॉलेज में नई शुरुआत के लिए तैयार लग रही हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले सुहाना की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी दोस्त कुछ सालों के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए जाएगी. इसके बाद शायद सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में सोचे.

अनन्या ने कहा, "जब भी वो (सुहाना) चाहे. अभी वो फिल्म स्कूल जा रही है, वो न्यूयॉर्क में पढ़ने के लिए जाएगी. तो मुझे लगता है कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करेगी और अपने समय को एन्जॉय करेगी. फिर जब भी वो चाहे वापस आएगी और एक्टिंग करेगी.

Advertisement

कुछ समय पहले ही सुहाना खान की एक स्कूल ड्रामा से वीडियो वायरल हुए थी, जिससे साबित हो गया था कि उन्हें भी अपने पिता शाहरुख की तरह एक्टिंग में दिलचस्पी है. अब सुहाना फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं तो उम्मीद है वे जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement