Advertisement

शाहरुख खान के बेटे आर्यन का फेसबुक अकाउंट हैक, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

Aryan Khan Facebook account hacked आर्यन खान का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी दी. बता दें कि आर्यन इस समय साउथ कैलीफोर्निया की एक यूनिवर्सटी में पढ़ाई कर रहे हैं.

आर्यन खान आर्यन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. आर्यन ने उस अकाउंट से होने वाली किसी भी पोस्ट और मैसेज को इग्नोर करने के लिए कहा है. इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने अपने फ्रेंड्स और फॉलोअर को बताया, "मेरे फेसबुक अकाउंट से हुई किसी भी एक्टिविटी को इग्नोर करें. अकाउंट हैक हो गया है."

Advertisement

21 साल के आर्यन खान बॉलीवुड में आने से पहले ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. सोशल मीडिया में उन्हें सेलिब्रिटी के तौर पर ही ट्रीट किया जाता है. हो भी क्यों न वो आखिर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे जो हैं. लाखों की संख्या में आर्यन के प्रशंसक हैं. उनके वेरिफाइड इंट्राग्राम अकाउंट पर 9,74,000 फॉलोअर हैं. इसके अलावा उनके नाम से कई सारे फैन पैज भी चलाए जा रहे हैं.

दिन पर दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. आर्यन इस वक्त साउथ कैलीफोर्निया की एक यूनिवर्सटी में पढ़ाई कर रहे हैं.

क्या करना चाहते हैं आर्यन खान ?

पिछले महीने जीरो के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने बताया था कि आर्यन खान एक्टिंग नहीं करना चाहते हैं. वो डायरेक्टर बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा था, "आर्यन की निर्देशन की फील्ड में रुचि है. अभी आर्यन को पढ़ाई पूरी करनी है. पूरा फोकस पढ़ाई पर रखना है. इसके बाद वो इस फील्ड में आएंगे. फिल्ममेकर बनने से पहले आर्यन को इंडस्ट्री के निर्देशक के साथ बतौर अस‍िस्टेंट काम करना चाह‍िए. इसके लिए करण जौहर बेस्ट हैं. करण जौहर के अलावा कई और बेहतरीन निर्देशक मौजूद हैं."

Advertisement

शाहरुख ने बेटी के डेब्यू को लेकर यह भी कहा था, "सुहाना अपने कर‍ियर को लेकर पूरी तरह से क्ल‍ियर हैं. वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. अभी वो अपनी पढ़ाई कर रही हैं, इसके बाद वो एक्ट‍िंग कोर्स करेंगी, जिसमें दो से तीन साल का समय लगेगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement