Advertisement

10 साल बाद इस फिल्म के लिए साथ आए अमिताभ और शाहरुख

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान फिल्ममेकर सुजॉय घोष की फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं

शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान फिल्ममेकर सुजॉय घोष की फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. फिल्म का नाम 'बदला' है और यह एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है. हालांकि शाहरुख इस फिल्म में एक्टिंग करते नजर नहीं आएंगे. वो इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं.

सुजॉय ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा- 'जब आपकी फिल्म में अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर होते हैं तो आप आधी लड़ाई पहले ही जीत जाते हैं. उन्हें डायरेक्ट करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं कुछ समय से तापसी के साथ भी काम करना चाह रहा था. यह उनके लिए परफेक्ट स्टोरी है. मेरी एक्साइटमेंट अब डबल हो गई है क्योंकि फिल्म को शाहरुख प्रोड्यूस कर रहे हैं. मुझे इससे अच्छी टीम नहीं मिल सकती. अब काम का समय है.'

Advertisement

इस मशहूर ब्रांड के साथ नहीं जुड़ेंगे बिग-बी, जानिए क्या है वजह

सुजॉय ने अमिताभ को 'अलादीन' और 'Te3n' में डायरेक्ट किया है. अमिताभ और शाहरुख ने अंतिम बार साथ में साल 2008 में 'भूतनाथ' में काम किया था. बदला स्पेनिश फिल्म 'द इनवीजिबल गेस्ट' का रीमेक है.

14 जून को अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शूटिंग शुरू होने की जानकारी भी दी थी.

 अमिताभ और तापसी इससे पहले 'पिंक' में काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement