
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म में एक्टिंग के लिए अनन्या पांडेय की काफी प्रशंसा की गई थी. अनन्या के दोस्तों की बात करें तो उनकी सुहाना खान और शनाया कपूर की तिकड़ी चर्चा में रहती है. बॉलीवुड में तीनों की दोस्ती सुर्खियों में हैं. इन तीनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.
तीनों बेस्टीज़ के लिए सुहाना खान के पिता शाहरुख खान फोटोग्राफ बन गए हैं. शाहरुख ने तीनों की कुछ तस्वीरें क्लिक की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर्स में तीनों गर्ल्स स्टनिंग लग रही हैं. इन दो तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या पांडे लिखा, 'चार्लीज एंजल्स' पहली तस्वीर में तीनों कैमरे की ओर देख रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में तीनों कहीं दूसरी ओर देखते हुए नजर आ रही हैं.
बता दें कि हाल ही में गौरी खान ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी बेटी सुहाना ग्रेजुएट हो गई हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि कॉलेज की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया है. बता दें कि सुहाना खान लंदन के Ardingly College से ग्रेजुएशन कर रही थी. अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अब पति पत्नी और वो फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अलावा कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज करेंगे.
शनाया कपूर को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान उनके पिता संजय कपूर ने बताया था कि वह अभी एक्टिंग के गुर सीख रही हैं. संजय ने बताया था, ''शनाया बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयारी कर रही हैं. इन दिनों वे एक्टिंग वर्कशॉप कर रही हैं. करियर शुरू करने से पहले उनके लिए डांस और अन्य चीजों के बारे में जानना और सीखना जरूरी है.''