Advertisement

न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिले शाहरुख खान, नीतू ने ऐसे की एक्टर की तारीफ

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर से न्यूयॉर्क में मुलाकात की है. दोनों के रीयूनियन की तस्वीर नीतू कपूर ने शेयर की है.

शाहरुख खान, ऋषि कपूर, नीतू कपूर शाहरुख खान, ऋषि कपूर, नीतू कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे ऋषि कपूर से बॉलीवुड सितारों के मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों दीपिका पादुकोण और विक्की कौशल ने ऋषि कपूर से मिलकर उनका हालचाल लिया था. अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर से न्यूयॉर्क में मुलाकात की है. दोनों के रीयूनियन की तस्वीर नीतू कपूर ने शेयर की है.

Advertisement

नीतू के फोटो के साथ लिखा- "लोगों को खुद के प्रति अच्छा महसूस कराना रेयर क्वॉलिटी है. शाहरुख के पास ये गुण है. शाहरुख खान का प्यार और केयर करने का अंदाज बिल्कुल सच्चा है. काम के साथ-साथ उनके एक बेहतर और सच्चा इंसान होने की मैं सराहना करती हूं.''  इस वायरल फोटो में ऋषि कपूर और शाहरुख खान के साथ नीतू कपूर भी नजर आ रही हैं.

शाहरुख खान और ऋषि कपूर 1992 में आई फिल्म दीवाना में साथ दिखे थे. किंग खान ने ऋषि कपूर के अपोजिट ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. हालांकि अभी वे कैंसर फ्री हैं. लेकिन उन्हें बिल्कुल स्वस्थ होने में थोड़ा समय लगेगा. कुछ ही महीनों में ऋषि कपूर भारत लौटेंगे.

Advertisement

शाहरुख खान से पहले न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से प्रियंका चोपड़ा, सोनाली बेंद्रे, अनुपम खेर ने भी मुलाकात की है. ऋषि कपूर की आखिरी रिलीज मुल्क थी. अब फैंस को एक्टर के स्वस्थ होकर पर्दे पर वापसी का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement