Advertisement

इवेंट में पत्नी गौरी की ड्रेस संभालते नजर आए शाहरुख खान, वीडियो वायरल

शाहरुख और गौरी का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में शाहरुख पत्नी गौरी के ड्रेस की टेल को संभालते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान-गौरी खान शाहरुख खान-गौरी खान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

बॉलीवुड के किंग खान एक्टर शाहरुख खान की फिल्में जितनी चर्चा में रहती हैं, उतनी है पॉपुलर उनकी पर्सनल लाइफ भी है. पत्नी गौरी संग शाहरुख की लव स्टोरी से लेकर उनके हनीमून डेस्ट‍िनेशन तक हर बात फैंस के लिए बेहद दिलचस्प होता है. वे किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में होते हैं. शाहरुख और गौरी का ऐसी ही एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement

इस वीडियो में गौरी किसी इवेंट से निकलती नजर आ रही हैं. उनके पीछे शाहरुख भी निकलते हैं और फिर वे गौरी के ड्रेस की टेल को संभालते नजर आए. दोनों का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गौरी ब्लैक गाउन और ग्रीन होलोग्राफिक स्लीव वाली ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं शाहरुख खान भी ब्लैक सूट में शानदार लग रहे हैं.

तीन बार मिलने के बाद मांगा था गौरी से उनका फोन नंबर

बता दें गौरी और शाहरुख खान की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत जोड़ियों में गिनी जाती है. पिछले दिनों गौरी के जनमदिन पर शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने जब पहली बार गौरी को देखा था उस समय वे सिर्फ 14 साल की थीं. वे तभी से गौरी को पसंद करने लगे थे. मगर उनके अंदर गौरी के सामने प्यार का इजहार करने की उस समय हिम्मत नहीं थे. गौरी से तीन बार मिलने के बाद वे गौरी का फोन नंबर मांग पाए थे.

Advertisement

शाहरुख ने यह भी बताया कि दोनों दिल्ली के जेएनयू कैंपस में मिला करते थे. इस दौरान शाहरुख, गौरी के लिए हिस्ट्री के नोट्स बनाया करते थे. बाजीगर फिल्म में उनके (शाहरुख खान) के किरदार के आउटफिट गौरी ने ही डिजाइन किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement