Advertisement

जिम वर्कआउट से पहले पूड़ी-भाजी खाता है टीवी की 'महाभारत' का ये अर्जुन

ये रिश्ते हैं प्यार के, महाभारत, दास्तान-ए-मोहब्बत, क्या मस्त है लाइफ और तेरी मेरी लव स्टोरीज जैसी फिल्मों में काम कर चुके ये एक्टर जिम में वर्कआउट करने जाने से पहले पूड़ी-भाजी खाते हैं.

शहीर शेख अर्जुन के किरदार में शहीर शेख अर्जुन के किरदार में
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

सेलेब्स हों या कॉमन मैन, हर कोई रियल लाइफ में शारीरिक रूप से फिट रहना चाहता है. लोग इसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कोई जिम जाता है तो कोई रनिंग करता है, कोई गेम्स खेलता है तो कोई योग करता है. हालांकि एक बात सभी में कॉमन है कि वे अपनी डाइट पर काफी फोकस करते हैं. लेकिन यदि कोई आपसे कहे कि वो वर्कआउट करने से पहले पूड़ी-भाजी खाता है तो?

Advertisement

हम बात कर रहे हैं टीवी एक्टर शहीर शेख की. ये रिश्ते हैं प्यार के, महाभारत, दास्तान-ए-मोहब्बत, क्या मस्त है लाइफ और तेरी मेरी लव स्टोरीज जैसी फिल्मों में काम कर चुके ये एक्टर जिम में वर्कआउट करने जाने से पहले पूड़ी-भाजी खाते हैं. शहीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्री-वर्कआउट मील की तस्वीर शेयर की थी जो काफी लाइक की गई.

शहीर अपने फैन्स के साथ लगातार टच में बने रहते हैं और यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर अपनी रियल और रील लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों टीवी शो "ये रिश्ते हैं प्यार के" में रेहा शर्मा के अपोजिट नजर आ रहे हैं. बता दें कि टीवी शो महाभारत में शहीर ने अर्जुन की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

एरिका फर्नांडिस के साथ इस शो  में किया है काम-

इससे पहले वह टीवी शो "कुछ रंग प्यार के ऐसे भी" में काम कर रहे थे. इस शो में वह देव दीक्षित की भूमिका निभा रहे थे. शो में वह एरिका फर्नांडिस के अपोजिट काम कर रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement