Advertisement

20 साल में शादी करने पर हुई ट्रोल थीं मीरा राजपूत, शाहिद कपूर ने दिया जवाब

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और अडोरेबल कपल हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग, दोस्ती और प्यार जबरदस्त है. शाहिद और मीरा ने साल 2015 में शादी करके हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था. तब से अब तक बी टाउन का ये कपल फैन्स को कपल गोल्स दे रहा है.

मीरा राजपूत, शाहिद कपूर मीरा राजपूत, शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और अडोरेबल कपल हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग, दोस्ती और प्यार जबरदस्त है. शाहिद और मीरा ने साल 2015 में शादी करके हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था. तब से अब तक बी टाउन का ये कपल फैन्स को कपल गोल्स दे रहा है.

बता दें कि शादी के समय मीरा राजपूत 20 साल की थीं. मीरा और शाहिद के बीच 13 साल का एज गेप है. कई लोगों ने मीरा को कम उम्र में बड़े उम्र के शख्स के साथ शादी करने पर ट्रोल भी किया था.

Advertisement

मीरा को ट्रोल करने पर शाहिद ने ट्रोलर्स को दिया ये जवाब-

अब शाहिद कपूर ने पहली बार उन सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने मीरा को 20 साल की उम्र में शादी करने के लिए ट्रोल किया था. मुंबई में आयोजित एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने कहा, 'मेरी वाइफ बहुत ज्यादा मैच्योर है. उन्हें ये पता था कि वो 20 साल की उम्र में किस के साथ शादी करने जा रही हैं. कितने लोगों में ऐसा करने की हिम्मत होती है? मेरे ख्याल से आज 30 साल की उम्र में ही लोग अपनी लाइफ को सही तरीके से जी पाते हैं. 20 साल की उम्र में मुझे ये भी नहीं पता था कि मैं क्या करना चाहता हूं. अपनी उम्र के इस पड़ाव पर किसी काम या शादी को लेकर फैसला करने में बहुत ज्यादा क्लैरिटी और कनविक्शन की जरूरत होती है.   

Advertisement

शाहिद ने ये भी बताया कि शादी होने के बाद मीरा जल्द ही बच्चा चाहती थीं, क्योंकि उनके प्लान्स अगल थे. शाहिद ने आगे बताया, 'क्योंकि मीरा का कहना था कि जब वो 25 साल की होंगी तो वो तब तक एक पत्नी, दो बच्चों की मां बनकर अपने लिए समय निकालेंगी. हर कोई दूसरे लोगों के फैसले को जज क्यों करता है? लोग जैसे रहना चाहते हैं उन्हें वैसा रहने दें. आप अपने बारे में फैसला कीजिए कि आप क्या बनना चाहते हैं और दूसरे लोगों के फैसलों की इज्जत करिए.'

मीरा कई बार हाउस वाइफ होने पर भी ट्रोल हो चुकी हैं. इसपर सफाई देते हुए शाहिद ने कहा, 'अगर लोगों को मालूम नहीं है कि मीरा क्या कर रही हैं, तो इसका ये मतलब नहीं है कि वो कुछ नहीं करती हैं. क्योंकि वो एक एक्टर की वाइफ हैं इसलिए उन्हें हर चीज लोगों को बताने की जरूरत नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement