Advertisement

कबीर सिंह के डायलॉग पर 'चुनावी कॉमेडी', शाहिद कपूर के लुक का उड़ा मजाक

कबीर सिंह का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड कर रहा है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मूवी को लेकर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं. यूजर्स ने कबीर सिंह के मीम्स को लोकसभा चुनावों और एजुकेशन सिस्टम से जोड़ा है.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

कबीर सिंह का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस बीच शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मूवी को लेकर ढेरों मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. फिल्म के डायलॉग- 'नहीं आऊंगा मतलब नहीं आऊंगा, बोला ना नहीं आऊंगा' पर फनी मीम्स बन रहे हैं. इसके अलावा कई यूजर्स ने कबीर सिंह के मीम्स को लोकसभा चुनावों और एजुकेशन सिस्टम से जोड़ा है.

Advertisement

शाहिद कपूर के रफ लुक, एग्रेसिव और ड्रग एडिक्ट सीन्स का भी मजाक उड़ाया जा रहा है. एक ट्विटर यूजर ने तो शाहिद के समर्पण को रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के एक्टिंग मेथड से भी जोड़ा है. गौरतलब है कि कबीर सिंह में शाहिद का करेक्टर लाउड है. वहीं कियारा भोली भाली लड़की के किरदार में हैं.

बता दें, शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कबीर सिंह के रोल ने उन्हें काफी प्रभावित किया. कहानी की डिमांड के चलते उन्हें कई सारी सिगरेट पीनी पड़ती थी. इसके बाद उनकी बॉडी से इतनी स्मेल आती थी कि शाहिद को घर जाने से पहले 2 घंटे तक नहाना पड़ता था.

कबीर सिंह में शाहिद कपूर के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं. फिल्म में वे शालिनी पांडे का रोल निभा रही हैं. वहीं शाहिद कपूर का रोल तेलुगू एक्टर विजय देवरकोंडा से इंस्पायर है. मालूम हो कि शाहिद कपूर की मूवी कबीर सिंह तेलुगू ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होगी. इसका निर्देशन संदीप वांगा ने किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement