Advertisement

कबीर सिंह में ऐसा होगा शाहिद का लुक, वायरल हो रही फोटो

शाहिद कपूर जल्द ही अपनी अगली फिल्म कबीर सिंह में नजर आएंगे. फिल्म के लिए उन्होंने अपनी फिजीक और लुक में बदलाव किए हैं.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह से शाहिद कपूर का लुक सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. शाहिद कपूर के एक फैन पेज पर उनकी तस्वीर शेयर की जा रही है. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. बात करें वायरल हो रही शाहिद कपूर की तस्वीर की तो वह शॉर्ट जींस पहने हैं जिस पर उन्होंने बेल्ट नहीं पहनी हुई है. हवाई चप्पल पहने शाहिद ने बाल और दाड़ी बढ़ा रखी है.

Advertisement

शाहिद ने हाल ही में कहा था कि वह घनी दाड़ी बढ़ा रहे हैं क्योंकि ऑरिजनल फिल्म का हिस्सा रहे विजय देवराकोंडा ने भी दाड़ी रखी थी. फिलहाल शाहिद की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स को उनकी अगली फिल्म का लुक जरूर मिल गया है. असल में दाड़ी के अलावा उन्होंने अपनी फिजीक में भी काफी बदलाव किया है. तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि काफी मस्कुलर बॉडी वाले शाहिद ने मसल्स लूज किए हैं.

वास्तविक फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले विजय शाहिद का लुक देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं. टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं हिंदी और तमिल दोनों वर्जन देखने को लेकर उत्साहित हूं. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि ठीक वैसी ही कहानी के साथ शाहिद क्या कुछ करेंगे. मैं देखना चाहता हूं कि वह चीजों को किस तरह से अलग बनाने का प्रयास करेंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement