Advertisement

शाहिद ने सोनम पर साधा निशाना!कहा- कॉस्ट्यूम छोड़ कैरेक्टर पर दें ध्यान

नेहा धूपिया के चैट शो  BFFs with Vogue में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत मेहमान बन कर आए थे. शो में एक सवाल का जवाब देते समय शाहिद कपूर ने मौसम फिल्म में उनकी को-स्टार रहीं सोनम कपूर पर निशाना साधा.

फिल्म मौसम में शाहिद कपूर और सोनम कपूर फिल्म मौसम में शाहिद कपूर और सोनम कपूर
हंसा कोरंगा
  • मुंबई,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

नेहा धूपिया के चैट शो  BFFs with Vogue में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत मेहमान बन कर आए थे. शो में एक सवाल का जवाब देते समय शाहिद कपूर ने 'मौसम' फिल्म में उनकी को-स्टार रहीं सोनम कपूर पर निशाना साधा.

दरअसल, शो के दौरान 'से इट ऑर स्ट्रिप इट' गेम चल रहा था. गेम के नियमों के मुताबिक शाहिद-मीरा को पूछे गए सवाल का जवाब देना था. जवाब ना दे पाने की स्थिति में उनको अपने बदन पे पहना हुआ एक कपड़ा उतारना पड़ता. शाहिद से नेहा पूछा कि इंडस्ट्री में वो कौन सी ऐसी ऐक्ट्रेस है जिसे फैशन और स्टाइल के बजाए किताबें पढ़ने में समय देना चाहिए.

Advertisement

जब शाहिद कपूर को छोड़ना पड़ा अपना घर, कई रातें बिताईं होटल में

इस पर शाहिद ने कहा- मैंने इंडस्ट्री में कई ऐसी हिरोइनों के साथ काम किया है जो फिल्म में अपने कैरेक्टर के मुकाबले अपनी कॉस्ट्यूम पर ज्यादा ध्यान देती हैं, लेकिन खुशी की बात ये है कि धीरे-धीरे इस स्थिति में बदलाव हो रहा है.

सूरज बड़जात्या की फिल्म ने बचाया था इस एक्टर का डूबता करियर

शाहिद के जवाब के तुरंत बाद नेहा ने कहा- ये मौसम है जूते उतारने का. लग रहा है कि नेहा का इशारा सोनम कपूर के तरफ था. आपको बता दें कि शाहिद और सोनम ने 'मौसम' फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म को शाहिद के पापा पंकज कपूर ने डायेरक्ट किया था. उस समय ऐसी खबरें आती थीं कि सेट पर सोनम और शाहिद के बीच कोल्ड वॉर छिड़ी थी.

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो शाहिद अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में बिजी हैं. वहीं दूसरी तरफ सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग 1 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement