Advertisement

शाहिद कपूर का खुलासा, पत्नी मीरा संग 15 दिनों तक चलती है लड़ाई

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. यूं तो इस क्यूट जोड़ी का रिश्ता बहुत प्यारा है लेकिन हर जोड़ी की तरह इन दोनों के रिश्ते में भी दिक्कतें आती रहती हैं. हाल ही में शाहिद ने बताया कि उनके और मीरा के बीच की लड़ाई 15 दिनों तक चल सकती है.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. यूं तो इस क्यूट जोड़ी का रिश्ता बहुत प्यारा है लेकिन हर जोड़ी की तरह इन दोनों के रिश्ते में भी दिक्कतें आती रहती हैं. हाल ही में शाहिद ने बताया कि उनके और मीरा के बीच की लड़ाई 15 दिनों तक चल सकती है. इस बात का खुलासा शाहिद ने नेहा धूपिया के चैट शो पर किया.

Advertisement

नेहा ने शाहिद से पूछा कि उन्हें किस बात पर गुस्सा आता है, जिसके जवाब में शाहिद ने बताया, 'मैं ज्यादातर तब आग बबूला हो जाता हूं जब मेरे और मेरी बीवी के बीच लड़ाई होती है. मुझे ये बात बहुत परेशान करती है कि मैं एक झगड़े से उबरने में बहुत समय लेता हूं. ये हर दो महीने में एक बार होता है, लेकिन हमारी लड़ाई जब भी होती है लम्बे समय तक चलती है, जैसे 15 दिनों तक. आपको पता है कि आपके बीच टेंशन है और फिर आप बात करके मामले को सुलझाते हैं.'

इसपर नेहा ने उनसे पूछा कि लड़ाई के बाद दूसरे को मनाने और बात करने सबसे पहले कौन जाता है. शाहिद ने कहा, 'क्या ये बात साफ नहीं है?' नेहा ने पूछा, 'मीरा?' शाहिद अपनी तरफ इशारा करते हुए बोले, 'नहीं.' शाहिद ने आगे बताया कि एक रिश्ते में झगड़ा होना अच्छा होता है. उन्होंने कहा, 'लड़ाई करना अच्छी बात है. ये बहुत महत्वपूर्ण है कि आप एक-दूसरे की सोच के विपरीत सोचें और फिर मिलकर अपनी परेशानियों को खत्म करें. जिंदगी में मुश्किलें तो आएंगी ही, आपको उनसे आगे बढ़ना सीखना पड़ेगा.'

Advertisement

बता दें कि हाल ही में शाहिद कपूर, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर भी पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया था कि उनके और मीरा के बीच झगड़े में सॉरी दोनों बार वही बोलते हैं. शाहिद ने बताया था कि जब उनकी पत्नी मीरा गुस्सा होती हैं तब वे उन्हें सॉरी बोलते हैं और जब वो मीरा से गुस्सा होते हैं तब भी शाहिद ही माफी मांगते हैं.

शाहिद और मीरा की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे- मिशा और जैन हैं. शाहिद कपूर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. ये फिल्म एक शराबी डॉक्टर के बारे में है, जो अपनी गर्लफ्रेंड से अलग होने के बाद बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ता है. ये फिल्म 21 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement