Advertisement

बॉलीवुड में 16 साल, फिर खुद को न्यूकमर क्यों मानते हैं शाहिद कपूर?

शाहिद कपूर का फिल्मी करियर 16 साल का है और इस दौरान एक्टर ने कई हिट फिल्में भी दी हैं. मगर हाल एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया कि वो अभी भी खुद को न्यूकमर ही समझते हैं.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

शाह‍िद कपूर की फिल्म कबीर स‍िंह ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. सोशल मीडिया और कुछ गिने चुने क्रिटिक्स की निंदा के बावजूद कबीर सिंह ने दर्शकों का खूबा मनोरंजन किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.

ये कहना गलत नहीं होगा कि कबीर सिंह ने शाहिद के फिल्मी करियर को नए पंख दिए है. शाहिद कपूर का फिल्मी करियर 16 साल का है और इस दौरान एक्टर ने कई हिट फिल्में भी दी हैं. मगर हाल एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया कि वो अभी भी खुद को न्यूकमर ही समझते हैं.

Advertisement

GQ मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने बताया कि बॉलीवुड में 15 से 16 साल बिताने के बावजूद वो इसे अपना कंफर्ट जोन नहीं मानते हैं. एक सवाल पर शाहिद ने कहा, "मुझे ऐसा महसूस होता है कि यह जगह मेरे लिए नहीं है. मुझे अभी भी न्यूकमर की तरह महसूस होता है. मैं सफलता के जिस नए क्लब में शामिल हुआ हूं, मुझे पहले इसे समझना होगा. हालांकि मैं फिल्म इंडस्ट्री में 15 से 16 साल बिता चुका हूं, तब भी यह मेरा कंफर्ट जोन नहीं है."

शाहिद ने बताया, "मैं ये अफॉर्ड नहीं कर सकता हूं कि मैं ऐसा महसूस करूं कि जो भी चल रहा है वो सब मुझे पता है और मैं वो करना चाहता हूं. इसलिए मैं इस चीज को सिंपल रखना चाहता हूं और आखिर में मेरे दिल से जो आवाज आती है मैं वही करता हूं."

Advertisement

बता दें कि कबीर सिंह विजय देवरकोंडा की ब्लॉकबस्टर हिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है और इसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत प्यार मिला है. फिल्म की कहानी एक ऐसे दीवाने आशिक के बारे में है जो अपनी मोहब्बत को खो देने के बाद खुद को तबाह करने की राह पर निकल पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement