Advertisement

शाहिद ने खोला राज- मीरा के पास हैं उनसे ज्यादा जूते

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्मी परिवार से ना हो, लेकिन स्टाइल के मामले में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. पार्टीज, इवेंट्स में उनके स्टाइल के चर्चे हमेशा से होते हैं. ज्यादातर कैजुअल लुक में नजर आने वालीं मीरा के बारे में शाहिद ने कहा कि उनकी पत्नी के पास उनसे ज्यादा जूते हैं.

शाहिद कपूर, मीरा राजपूत शाहिद कपूर, मीरा राजपूत
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्मी परिवार से ना हो, लेकिन स्टाइल के मामले में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. पार्टीज, इवेंट्स में उनके स्टाइल के चर्चे हमेशा से होते हैं. ज्यादातर कैजुअल लुक में नजर आने वालीं मीरा के बारे में शाहिद ने कहा कि उनकी पत्नी के पास उनसे ज्यादा जूते हैं.

Vh1 Inside Access में बात करते हुए शाहिद ने कहा- 'मेरे और मीरा के पास बराबर कपड़े हैं. मेरी शादी के 6 महीने पहले मेरा घर तैयार हुआ था. इसलिए उसमें लेडी के वॉडरोब के लिए प्लान नहीं था. वो सिर्फ मेरे लिए होने वाला था. मेरे वॉडरोब में दो साइड्स थे, जिनके साइज बराबर थे.'

Advertisement

LFW 2018 में शाहिद-मीरा का Oops मूमेंट, दुपट्टे ने ऐसे बिगाड़ा खेल

उन्होंने आगे कहा- 'जब मीरा आईं तो मैंने एक साइड खाली कर दिया. हमारे वॉडरोब एक ही साइज के हैं.' हालांकि शाहिद ने कहा कि मीरा के पास मेरे से ज्यादा जूते हैं. वो मेरे जगह पर आते रहते हैं और मैं उन्हें फेंकता रहता हूं.

मीरा ने फिर पहनी शादी की ज्वेलरी, शाहिद संग इस तरह दिखीं

शाहिद आजकल अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'पद्मावत' को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने भारत में अभी तक 239.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement