Advertisement

शाहिद के बयान पर बोले रणवीर, हमने तो स्वागत में नहीं छोड़ी कोई कसर

फिल्म पद्मावत की रिलीज तक फिल्म के सभी किरदारों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला मगर अब उनके बीच अनबन और गलतफैमियों की खबरें निकल कर आ रही हैं.

शाहिद कपूर और रणवीर सिंह शाहिद कपूर और रणवीर सिंह
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

फिल्म पद्मावत की रिलीज तक फिल्म के सभी किरदारों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला मगर अब उनके बीच छुटपुट अनबन और गलतफैमियों की खबरें निकल कर आ रही हैं. शाहिद द्वारा शूटिंग के दौरान उनके साथ आउटसाइडर की तरह किए गए व्यवहार वाले बयान पर रणवीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी तरफ से शाहिद का स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैं एक सपोर्टिव एक्टर की हैसियत से जैसा कर सकता था मैने वैसा किया.

Advertisement

Box Office:पद्मावत ने लगाई डबल सेंचुरी, कमाई 200 करोड़ पार

हाल ही में शाहिद ने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्हें बाहरी शख्स जैसा फील हुआ. सभी जानते हैं कि संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी गोलियों की रासलीला राम-लीला और बाजीराव मस्तानी में साथ काम कर चुकी है. जबकी शाहिद इस कंपनी में  नए थे.

उनके हिसाब से शूटिंग के दौरान वो आउटसाइडर की तरह फील कर रहे थे और उन्हें माहौल के साथ घुलने-मिलने में वक्त लगा. उनके इस बयान पर रणवीर ने भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा, ये माना जा सकता है कि शाहिद की ये पहली कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म थी, और इस वजह से उन्हें थोड़ा माहौल के साथ ढ़लने में वक्त लगा हो. मुझे भी बाजीराव मस्तानी के दौरान इसे लेकर समस्या का सामना करना पड़ा था. बाद में धीरे-धीरे मुझे इसकी आदत पड़ गई थी.

Advertisement

'खिलजी' रणवीर का गंगनम स्टाइल डांस, वायरल हुआ Video

बता दें कि फिल्म अपनी रिलीज के 11 दिनों में 212 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने टाइगर जिंदा है के 9वें दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ा डाला है. फिल्म को लेकर करणी सेना का भी रवइया थोड़ा धीमा पड़ता दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement