Advertisement

इस वजह से शाहिद कपूर ने अपनी ही फिल्मों को बताया वक्त की बर्बादी

फिल्म कबीर सिंह में गुस्सैल शराबी डॉक्टर की भूमिका निभाने वाले शाहिद कपूर ने हाल ही में फिल्मों के प्रति अपने प्रेम के बारे में बात की.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

फिल्म कबीर सिंह में गुस्सैल शराबी डॉक्टर की भूमिका निभाने वाले शाहिद कपूर ने हाल ही में फिल्मों के प्रति अपने प्रेम के बारे में बात की. उन्होंने ये भी साफ किया कि वे अपनी कुछ फिल्मों को देखना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वे सिर्फ समय खराब करने वाली फिल्में हैं.

उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा के प्रति मेरा प्यार तब जागा था जब मैंने गुरुदत्त की फिल्में प्यासा और साहिब बीबी और गुलाम देखी थी. ये वो फिल्में थी जो मेरे दिमाग में घर कर गई थी. मैं पहले दूरदर्शन पर कुछ भी देख लेता था, लेकिन मैं चीज़ों को लेकर काफी सेलेक्टिव हो गया हूं. गौरतलब है कि शाहिद ने जहां हैदर, कमीने, उड़ता पंजाब, जब वी मेट जैसी फिल्मों से अपना फैन बेस खड़़ा किया है वहीं दिल बोले हडिप्पा, किस्मत कनेक्शन,  वाह लाइफ तो हो ऐसी जैसी फिल्मों से अपना फैन बेस खोया भी है.

Advertisement
शाहिद ने कहा कि 'कुछ मेरी ही फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देखकर मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता हूं. कभी कभी मैं अपनी किसी फिल्म को देखता हूं और फिर मुझे एहसास होता है कि ये वैसी फिल्म नहीं है जिसे मैं सिनेमा हॉल में देखने के लिए जाना पसंद करूंगा. उन्होंने अपनी फेवरेट फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि 'जाने भी दो यारो' मेरी ऑलटाइम फेवरेट फिल्म है. अगर आपको लगता है कि 'अंदाज़ अपना अपना' एक शानदार फिल्म है तो आपको 'जाने भी दो यारो' देखने की जरूरत है ताकि आपको पता चले कि अंदाज़ अपना अपना बनी क्यों थी.'

कबीर सिंह को शाहिद के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस फिल्म के साथ वे इंडस्ट्री में अपनी जड़ें मजबूत कर सकते हैं. बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर ने भी इस फिल्म को शाहिद के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया है. ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म शाहिद के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी साबित हो सकती है. लगभग 3 घंटे की इस फिल्म की माउथ पब्लिसिटी अच्छी रही तो शाहिद लंबे समय बाद सोलो हिट देने में कामयाब होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement