Advertisement

पहले मैं सेल्फिश था लेकिन अब मैं फैमिली को हमेशा आगे रखता हूं: शाहिद

शाहिद ने कहा कि वे अभी तक काफी ज्यादा अपने आप पर ही ध्यान देते थे लेकिन पिता बनने के बाद उनकी पर्सनैलिटी और विचारों में काफी बदलाव आया है.

शाहिद कपूर अपनी फैमिली के साथ शाहिद कपूर अपनी फैमिली के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

फिल्म कबीर सिंह की सफलता के साथ ही इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित कर लेने वाले शाहिद कपूर अपने फैमिली पोस्ट्स के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं. वे अक्सर अपने बच्चों जैन और मीशा के साथ स्पॉट होते हैं और प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ की जिम्मेदारियों को भली भांति निभाने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि पिता बनने के बाद उनकी लाइफ किस तरह से बदली है.

Advertisement

एक्टर ने कहा कि वे अभी तक काफी ज्यादा अपने आप पर ही ध्यान देते थे लेकिन पिता बनने के बाद उनकी पर्सनैलिटी और विचारों में काफी बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि मैं सेल्फिश नहीं हूं लेकिन पिता बनने के बाद एहसास होता है कि मैं कितना बदल गया हूं. मेरे लिए अब हर मामले में सबसे आगे मेरे बच्चे होते हैं. मैं अपने आप से पहले बच्चों और परिवार के बारे में ही सोचता हूं. कई बार तो ये काफी फ्रस्ट्रेटिंग भी हो जाता है लेकिन ज्यादातर मौकों पर ये अच्छा लगता है. उन्होंने ये भी कहा कि अब मैं अपने पेरेंट्स की और भी ज्यादा इज्जत करने लगा हूं क्योंकि वो अब समझ पाते हैं कि बच्चों को पालना कितना मुश्किल काम होता है.

Advertisement

शाहिद बोले अब एहसास होता है कितना मुश्किल होता है पेरेंट बनना

गौरतलब है कि शाहिद कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ के आसपास बिजनेस किया था और ये शाहिद के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म के साथ ही कियारा आडवाणी के करियर में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement