Advertisement

17 साल पुराने मामले में माफी मांगें शाहरुख, HWC में आने का विरोध

17 साल पुराने मामले ने बढ़ाई किंग खान की मुसीबत. भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने का विरोध.

शाहरुख खान (इंस्टाग्राम) शाहरुख खान (इंस्टाग्राम)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

शाहरुख खान 17 साल पुराने विवाद की वजह से मुसीबत में फंस गए हैं. भुवनेश्वर के स्थानीय संगठन कलिंग सेना ने राज्य में एक्टर के आने का विरोध किया है. 27 नवंबर को ओडिशा में होने वाले मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में किंग खान के आने से संगठन को आपत्ति है.

क्या है पूरा विवाद

दरअसल, ये पूरा विवाद 2001 में आई उनकी फिल्म अशोका से जुड़ा है. शाहरुख पर आरोप है कि उनकी फिल्म में ओडिशा के लोगों को अपमानित किया गया था. कलिंग सेना के प्रमुख हेमंत रथ ने एक्टर से माफी की मांग की है. उन्होंने इस संदर्भ में 1 नवंबर को पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.

Advertisement

जिसमें आरोप है कि शाहरुख खान ने ओडिशा के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया. मूवी में कलिंग वार को गलत तरीके से दिखाया गया था. जिसकी वजह से राज्य की संस्कृति का अपमान हुआ. 11 ननंबर को कलिंग सेना ने एक रैली भी निकाली थी जिसमें किंग खान के पुतले को जलाया गया था.

शाहरुख पर स्याही फेंकने की धमकी

कलिंग सेना जनरल सेक्रेटरी निहार पाणी ने कहा, ''हमने शाहरुख खान के चेहरे पर स्याही फेंकने के इंतजाम कर लिए हैं. एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे. हमारे कार्यकर्ता पूरे रास्ते भर मौजूद रहेंगे.'' गौरतलब है कि किंग खान-करीना कपूर स्टारर मूवी अशोका 2001 में रिलीज हुई थी. विरोध-प्रदर्शन की वजह से ये फिल्म राज्य के थियेटरों में 7 दिन से ज्यादा नहीं चल पाई थी.

Advertisement

सीएम पटनायक का शाहरुख को न्योता

मालूम हो कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शाहरुख खान को 27 नवंबर को मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के उद्घाटन समारोह के लिए इंवाइट किया है. ये कार्यक्रम भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा. वहीं सीनियर पुलिस ऑफिसर का कहना है कि शाहरुख की विजिट के लिए सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए जाएंगे.

हाल ही में हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग का प्रोमो शेयर किया गया. जिसमें ए आर रहमान और शाहरुख खान के साथ नजर आए. प्रोमो में दोनों "जय हिंद हिंद जय इंडिया" गाते हुए दिखे. ओपनिंग सेरेमनी में एआर रहमान लाइव परफॉर्म करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement