Advertisement

बच्चों से नहीं मिला कोई गिफ्ट, अबराम ने शाहरुख से कहा- हैप्पी बर्थडे 'बर्थडे बॉय'

शाहरुख खान पहुंचे मीडिया से मिलने, कहा अबराम ने अपने अंदाज में किया बर्थडे विश

शाहरुख खान शाहरुख खान
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

दोस्त, फैमिली, बच्चे और को-स्टार्स के साथ अपने 52वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के बाद शाहरुख खान ने मीडिया के लिए भी  खासतौर से वक्त निकाला. इस दौरान उनके सामने फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल आए. हर सवाल का उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया.

शुरुआत में फैंस के प्यार को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर करते वक्त SRK कुछ भावुक नजर आए. उन्होंने कहा हजारों लोगों को घर के बाहर देखता हूं, तो बहुत अच्छा लगता है. लोगों का ये प्यार मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है. कोशिश रहती है कि मैं भी अपनी तरफ से उतना ही प्यार लौटा पाऊं.

Advertisement

'बाहुबली' बनने की तैयारी कर रहे हैं शाहरुख खान, ये है प्लान

इस बातचीत में बचपन के एक गिफ्ट का भी जिक्र हुआ, तो शाहरुख ने बताया- पापा ने बचपन में एक टाइपराइटर गिफ्ट किया था, लवो आज भी मेरे पास है. इसके अलावा एक रिकॉर्ड प्लेयर और टूटा हुआ कैमरा भी आज तक मैंने संभालकर रखा है.

अबराम ने ऐसे किया विश

पापा से मिले गिफ्ट का जिक्र तो हो गया, मगर जब शाहरुख से पूछा गया कि उनके बच्चों ने उन्हें क्या तोहफा दिया, तो उन्होंने  बताया,' बच्चों से अभी कोई गिफ्ट तो नहीं मिला है, लेकिन अबराम ने जरूर अपने अंदाज में विश किया, ये भी गिफ्ट से कम नहीं है. उसने कहा- 'हैप्पी बर्थडे बर्थडे बॉय'

करण का गिफ्ट सबसे अच्छा

फिर सामने आया एक और सवाल कि इस जन्मदिन उन्हें सबसे अच्छा तोहफा क्या मिला? इस पर शाहरुख ने अपने डिप्लोमेटिक अंदाज में जवाब दिया, ''बहुत सारे तोहफे मिले हैं. सभी अच्छे हैं....करण जौहर ने एक हैंडबैग दिया है...जिसे अभी खोलकर नहीं देखा है...उस पर उन्होंने कुछ मैसेज लिखवाया है. ''

Advertisement

शाहरुख ने परिवार के साथ मनाया बर्थडे, घर के बाहर रात को ही लगा फैंस का जमावड़ा

आमिर हैं मिलने के लिए बेचैन

इस बीच उन्होंने ये भी बताया कि सुबह से उन्हें ढेर सारी विशेज मिल रही हैं. सलमान और आमिर से भी उनकी फोन पर बात हुई है...यहां तक कि आमिर तो उनसे जल्द ही मिलने आने वाले हैं. शाहरुख ने यहां तक बताया कि आमिर जल्द से जल्द उनसे मिलने आना चाह रहे थे, तो मैंने उनसे कहा था कि आप तब आना जब मीडिया वाले चले जाएं, लेकिन उन्होंने कहा कि वो अभी आ रहे हैं.

बच्चे हेल्दी रहें यही है बर्थडे विश

जब शाहरुख से पूछा गया कि इस बर्थडे पर उनकी विश क्या है, तब उन्होंने जो जवाब दिया उसमें सुपरस्टार शाहरुख खान से ज्यादा तीन बच्चों का एक पिता नजर आया. शाहरुख ने कहा, '' इस उम्र तक आते-आते सोचने का तरीका और विशेज बदल जाती हैं. अब मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे हेल्दी रहें, खुश रहें, हालांकि मेरी फिल्में अच्छी चलें, सक्सेस मिले, अचीवमेंट्स मिले, ये भी मेरी विशेज हैं...लेकिन सबसे ज्यादा मैं यही चाहता हूं कि मैं लोगों के साथ धीरज और प्यार से रह सकूं.

51 के हुए शाहरुख खान, जन्मदिन पर जानिए 10 खास बातें

Advertisement

नहीं कर रहे धूम-4

इसके अलावा मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि उनकी अगली फिल्म, जिसमें वह बौने व्यक्ति का रोल कर रहे हैं, उसका नाम तय हो चुका है, लेकिन इसके बारे में जानकारी वो इस साल के अंत तक ही देंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कन्फर्म किया कि वह धूम-4 में काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास फिलहाल इसके लिए डेट्स उपलब्ध नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement