Advertisement

KKR में धांधली के आरोप, शाहरुख-गौरी और जूही चावला को ED का नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान उनकी पत्‍नी गौरी खान, जूही चावला और कंपनी को फेमा के नियम तोड़ने के आरोप में नोटिस जारी किया है...

शाहरुख खान और गौरी खान शाहरुख खान और गौरी खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

आईपीएल जल्द ही शुरू हो रहा है और इससे पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान उनकी पत्‍नी गौरी खान, जूही चावला और कंपनी के नाम नोटिस जारी किया है. ये नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन (फेमा) के तहत की धारा 4(1) के तहत भेजे गए हैं.

निदेशालय का आरोप है कि नाइटराइडर्स स्‍पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, गौरी खान, शाहरुख और जूही चावला ने फेमा के नियमों का उल्‍लंघन किया है. उन्होंने फेमा के नियमों के खिलाफ जाकर भारत से बाहर रहने वाले व्‍यक्ति को शेयर ट्रांसफर किए हैं.

Advertisement

दिल्ली को झटका, डिकॉक हो सकते हैं IPL से बाहर

कोलकाता नाइटराइडर्स में शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता की पार्टनर्स हैं. साल 2015 में भी ईडी ने शाहरुख खान को नाइटराइडर्स स्‍पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के शेयर्स की बिक्री में अनियमितताओं के आरोप पर पूछताछ के लिए बुलाया था.

IPL: युवराज सिंह से मिलने को लेकर उत्साहित है अफगानिस्तानी खिलाड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी का मानना है कि केकेआर ने 2008 में मॉरीशस की एक कंपनी को अपने शेयर बेचे थे. इस डील में केकेआर के शेयरों की कीमत कम दिखाई गई थी. इन शेयर्स को असल कीमत से आठ-नौ गुना कम दाम पर बेचा गया था. जांच एजेंसी शाहरुख खान के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट (फेमा) उल्लंघन मामले की जांच कर रही है.

गौतम गंभीर की कप्‍तानी में टीम दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement